CG स्कूल में कोरोना BREAKING: स्कूल में इतने बच्चे मिले कोरोना संक्रमित... जांच के लिए लगा कैंप.....
Chhattisgarh Children Found Corona Infected In School Rajnandgaon Corona Update: कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. राजनांदगांव के प्यारेलाल स्कूल के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य अमला स्कूल पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल परिसर में ही बच्चों की कोविड जांच के लिए कैम्प लगाया. जिला कार्यालय के समीप स्थित ठाकुर प्यारेलाल स्कूल के दो बच्चों की तबियत खराब होने के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया.




Chhattisgarh Children Found Corona Infected In School
Rajnandgaon Corona Update: कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. राजनांदगांव के प्यारेलाल स्कूल के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य अमला स्कूल पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल परिसर में ही बच्चों की कोविड जांच के लिए कैम्प लगाया. जिला कार्यालय के समीप स्थित ठाकुर प्यारेलाल स्कूल के दो बच्चों तबियत खराब होने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए.
स्कूली बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में शिविर लगाकर स्कूली छात्र-छात्राओं का कोरोना परीक्षण करने की प्रक्रिया की जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1153742 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1139010 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 696 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14036 मौतें हो चुकी हैं.
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 94,420 है. सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.57 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 15,208 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,27,87,606 है. पिछले 24 घंटों में 17,073 नए मामले सामने आए. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 5.62 प्रतिशत है. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 3.39 प्रतिशत है. अब तक 86.10 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 3,03,604 जांच की गई.