तीन कृषि कानूनों की तरह अग्निपथ को भी वापस लेना होगा : कवासी लखमा




अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह
सुकमा. केन्द्र सरकार ने युवाओं के लिए अग्निपथ योजना लागू कि जिसका विरोध देशभर मे हो रहा है। वही कांग्रेस पार्टी ने भी अग्निपथ कानून के विरोध में सत्याग्रह किया और कानून वापस करने की मांग की। सत्याग्रह में प्रदेश के मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा शामिल हुए और उन्होने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं होगा तब तक विरोध जारी रहेगा।
सोमवार को सुकमा जिले के कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी भवन से केबिनेट मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी की अगुवाई में सत्याग्रह की शुरूआत की। पैदल निकले कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सीधे बस स्टेड़ पहुंचे जहां सभा का आयोजन रखा गया। सभा में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निपथ कानून लाकर देश के युवा व जवानों का अपमान किया है। जब तक ये कानून वापस नहीं होगा तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी। सत्यागृह में माहेश्वरी बघेल, करण देव, राजू साहू, दुर्गेश राय, शेख सज्जार, शेख जाकिर,बबीता माड़वी, मौसम जया, राजेश नारा, सुनील यादव, नाजिम खान, आदम्मा मरकाम, गीता कवासी, माड़वी लक्ष्मण, राजेश चौहान, करतम मुया, समेत जिलेभर के कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की है। यह योजना आग से भरा हुआ रास्ता है और इस रास्ते पर युवाओं को धकेलने का प्रयास किया जा रहा हैं। हरीश कवासी ने कहा कि अग्निपथ योजना टेंशन देने वाली योजना है। इसमें न पेंशन हैं और न ही भविष्य है। अग्निपथ में आकर युवा अपने देश के लिए लड़ेगा या फिर अपनी नौकरी बचाएगा। काला धन लाने की बात की गई थी और रोजगार देंगे ऐसा बोले थे लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने केवल छलावा किया हैं। केंद्र सरकार डराने के लिए एजेंसियों का इस्तमाल करती हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी न डरेगी और न पीछे हटेगी।
आम आदमी के हित में लड़ाई रहेगी जारी : लखमा
कवासी लखमा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि आम आदमी के हित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ेगी। देश को बांटने के लिए प्रयासरत केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी बिना डरे हमेशा लड़ाई लड़ेगी। मंत्री लखमा ने कहा कि अग्निपथ जबसे आया है तबसे देश के युवाओं में इसे लेकर विरोध जागृत हुआ। यूपी,बिहार समेत कई राज्यों में घटनाएं होने लगी। सोनिया गांधी ने युवाओं से आग्रह किया है कि देश की संपत्ति को तबाह न करें और सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए शांति पूर्वक तरीके से अपनी लड़ाई लड़े। देश की सुरक्षा युवाओं के हांथो में है ऐसे में युवाओं के साथ भारत सरकार द्वारा 4 साल की सेवा के नाम पर खेल खेलना गलत है जिसका हम विरोध करते हैं। जब तक अग्निपथ वापस नही लिया जाएगा तब तक हम लड़ाई लड़ेंगे।