संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर दर्जनों हितग्राहियों को मिली लाखों की आर्थिक सहायता

संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर दर्जनों हितग्राहियों को मिली लाखों की आर्थिक सहायता
संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर दर्जनों हितग्राहियों को मिली लाखों की आर्थिक सहायता

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन की अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया जी ने अपने स्वेच्छानुदान मद से हितग्राहियों को छोटे स्वरोजगार, इलाज एवं आर्थिक कठिनाईयों को देखते हुए प्रदान की आर्थिक सहायता।

हितग्राहियों ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी ने जिन हितग्राहियों को आर्थिक सहायता प्रदान की उनमें  इमानुएल कश्यप, बिरसागुडा, प्रतापसिंह ठाकुर, कुम्हली रघुराज सिंह कुम्हली को 10000-10000, कमलोचन  नाग, बिरसागुड़ा, सीताराम आंजरगुड़ा,  प्रेम सोहन,  हेमवती नाग कोपागुड़ा, सोनसिंग करनपुर सोमारू बम्हनी एवं  सुकलधर खुटपदर  5000-5000 कुल राशि 65000.00 संजय गांधी वार्ड के सुरेंद्र सिंह, कृष्णापद मंडल, कृष्णा कश्यप, जैती बघेल, दयमंती बघेल, पदनाम कश्यप, नीलकंठ बघेल एवं दरभा विकासखंड के श्रीमती  बुधरी, श्रीमती लछनदई एवं श्रीमती फगनी को 5000-5000 सहित कुल ₹50000स्वेक्छानुदान राशि वितरण किया गया मोहम्मद बशीर, मोहम्मद जफीरूल, अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद इरफ़ान , विक्की कुमार साहू, मोहम्मद एजाज, सरताज हुसैन, मोहम्मद अशरफ हुसैन, अफ़ज़ल हुसैन,  सुखलाल कश्यप, अब्दुल बारी,  नूर मोहम्मद, अली अब्बास, ममता विशाल, मोहम्मद ज़हीर, अफजल अली, रहीम खान एवं मोहम्मद गुलाम फरीद को चार-चार हजार कुल राशि 84000.00 की आर्थिक सहायता प्रदान की।

इस अवसर पर हितग्राहियों ने कहा की प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं कांग्रेस सरकार के द्वारा जो आर्थिक सहायता प्रदान की गई है उससे उनके स्व रोजगार को बढ़ाने एवं इलाज कराने में काफी मदद हो जाएगी इसके लिए वे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हैं।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर तथा बिमार थे और आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे ऐसे लोगों को स्व रोजगार के विस्तार एवं इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की अनुशंसा प्रभारी मंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री से की गई थी जिसपर आज इन हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया है वे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रभारी मंत्री जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं।