संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन : के एल आजाद

संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन : के एल आजाद
संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन : के एल आजाद

संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन : के एल आजाद

जगदलपुर : जगदलपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित संभाग स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ, रविवार को सभी फाइनल्स मुकाबले खेले गए जिसमे जूनियर्स(अंडर 19) के डबल्स मुकाबले में प्रखर आजाद एवं अथर्व मिश्रा की जोड़ी को आदित्य विश्वकर्मा एवं एन रोहित ने 7-2 से पराजित कर विजेता का स्थान हासिल किया, जूनियर के सिंगल्स के रोचक मुकाबले में अथर्व मिश्रा ने बड़ा उलटफेर करते हुए आदित्य विश्वकर्मा को 8-3 से हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा किया, अगला मुकाबला सीनियर सिंगल्स फाइनल का हुआ जो थॉमस फिलिप एवं हरदीप सिंह के मध्य खेला गया।

थॉमस फिलिप ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए विनर की ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया वही हरदीप सिंह को रनरअप से संतोष करना पड़ा, फाइनल्स की कड़ी में अगला मुकाबला ओपन सिंगल्स मेंस डबल्स का खेला गया जो कुणाल चालीसगांवकर एवं मोक्ष प्राशर विरुद्ध थॉमस फिलिप एवं जोगेंद्र पाल सिंह के मध्य हुआ तगड़े चले मुकाबले में दोनों टीम्स 7-7 बराबरी पर पहुची उसके बाद टाई ब्रेकर में थॉमस फिलिप एवं जोगेंद्र पाल सिंह ने 7-1 से जीतकर डबल्स फाइनल का खिताब अपने नाम किया।

वही कुणाल चालीसगांवकर एवं मोक्ष प्राशर डबल्स के रनरअप रहे,ओपन मेंस सिंगल्स चैंपियनशिप का फाइनल DRDO के मनीष बडवानी एवं जगदलपुर के जोगेंद्र पाल सिंह के मध्य खेला गया लम्बे एवं संघर्षपूर्ण मैच में जगदलपुर के जोगेन्द्रपाल सिंह ने मनीष को 8-5 से शिकस्त दी एवं चैंपियनशिप जीती एवं ट्राफी पर अपना नाम अंकित किया वही मनीष रनरअप रहे, चैंपियंस को ट्राफी के साथ पारितोषिक भी आयोजन कर्ताओं द्वारा प्रदान किया गया।

आयोजन समिति ने संभाग के सभी टेनिस खिलाडियों को धन्यवाद ज्ञापित किया संभाग से जगदलपुर, किरंदुल, दंतेवाडा एवं डीआरडीओ के खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, आयोजन समिति ने कहा की प्रतियोगिता में जगदलपुर के सभी खेल संघो के पदाधिकारियों एवं खिलाडियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसमे श्री राणा घोष, श्री यशवर्धन राव, श्री राजेश त्रिपाठी,श्री शशांक शेंडे, श्री संजय विश्वकर्मा, श्री दिलीप दास, श्री राजेश राव, श्री मनोज ठाकुर, श्री अशोक यादव, श्री मनोज थॉमस, डॉ सरिता थॉमस, श्री राजेश जेना, सीनियर मोस्ट खिलाडी श्री मो. सिद्दीकी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जेटीए ने इन सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है, फाइनल्स में सभी आयोजन समिति एवं खिलाडियों के परिवारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

प्रतियोगिता के प्रायोजक रहे हैप्पी स्टील ट्रेडर्स,आकाश टेंट एंड डेकोरेशन, सोमनाथ हर्बल, कन्हैया बीकानेर, मन्नत पार्क, आजाद पैथोलॉजी लैब, प्रीत टाइल्स एंड सेनेटरी,नंदिका इन्वेस्टमेंट्स, सीए श्याम कुमार एवं वन्या लॉन एंड इवेंट्स जेटीए ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया है।