Lakhanpur News : नवापारा में डीजल चोरों ने मचाया आतंक
Diesel thieves create terror in Nawapara

लखनपुर - लखनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवापारा के जजगा स्कूल मोड में एक बस बलंगी से रायपुर जाने वाली गुप्ता बस जो कि गैर बॉक्स में आवाज आ जाने के कारण गाड़ी को वहीं खड़ा कर ड्राइवर व कंडक्टर सो रहे थे जिस से अज्ञात चोरों के द्वारा ढाई सौ लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गए बस चालक पंचू राजवाड़े व कंडक्टर बृजेश दुबे के द्वारा बताया गया कि बस खराब होने के कारण जजगा मोड में खड़ा कर हम लोग सोए हुए थे जिसमें आज मध्य रात्रि 1:00 से 3:00 के बीच में कोई अज्ञात चोरों के द्वारा ढाई सौ लीटर डीजल चोरी चोरी कर ली गई तथा स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि नवापारा में कई बार ऐसी घटना हो चुकी है जो कि पुलिस के द्वारा अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है जिससे आए दिन गाड़ियों से डीजल पार कर दी जा रही है तथा स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे चोरी की समस्या दूर हो सके
