Diabetes signs on face : डायबिटीज के हैं ये 3 संकेत, दिखाई दे तो तुरंत लें एक्शन... नही तो हो सकती है डायबिटीज...

Diabetes signs on face: These are the 3 signs of diabetes, if you see it, take action immediately... otherwise it may be diabetes... Diabetes signs on face : डायबिटीज के हैं ये 3 संकेत, दिखाई दे तो तुरंत लें एक्शन... नही तो हो सकती है डायबिटीज...

Diabetes signs on face : डायबिटीज के हैं ये 3 संकेत, दिखाई दे तो तुरंत लें एक्शन... नही तो हो सकती है डायबिटीज...
Diabetes signs on face : डायबिटीज के हैं ये 3 संकेत, दिखाई दे तो तुरंत लें एक्शन... नही तो हो सकती है डायबिटीज...

Diabetes signs on face in hindi :

 

डायबिटीज के सबसे ज्यादा मरीज (Diabetes Warning Sign) भारत में पाए जाते हैं, जिसकी वजह से भारत को दुनिया का डायबिटीज केंद्र भी माना जाता है। आलम ये है कि देश में बुजुर्ग ही नहीं बल्कि जवान लोग भी इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। डायबिटीज यूं तो जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है लेकिन कुछ मामलों में जेनेटिक कारणों की वजह से भी ये समस्या हो सकती है। इस लेख में हम आपको डायबिटीज के ऐसे लक्षणों (Diabetes signs on face) के बारे में बता रहे हैं, जो सीधे आपके चेहरे पर दिखाई देते हैं।

आइए जानते हैं चेहरे पर किन लक्षणों को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपको डायबिटीज है या नहीं :

 

2 / 6

1-डायबिटीज से पहले वाले लक्षण (Pre Diabetes Warning Signs In Hindi)

डायबिटीज एक ऐसी स्वास्थ्य समस्या है, जिसके लक्षण शुरू में पहचानकर आप भविष्य में होने वाली परेशानियों को कम कर सकते हैं। डायबिटीज की परेशानी होने से पहले आपका शरीर कुछ संकेत देना शुरू कर देता है लेकिन आपका चेहरा भी आपको ये बताने का काम करता है कि आपको डायबिटीज है या नहीं। इन संकेतों को नजरअंदाज करने पर आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से दूसरी बीमारियां घर कर जाती हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर डायबिटीज के संकेत।

3 / 6

2-चेहरे का रंग बदलना (Face Color Change In Hindi)

डायबिटीज की समस्या में आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ना शुरू हो जाता है, जिसका असर आपके शरीर पर दिखने लगता है। लेकिन इसका पहला संकेत आपका चेहरा ही देता है। जी हां, डायबिटीज होने पर आपरे चेहरे की त्वचा का रंग बदलना शुरू हो जाता है। आपको भी ऐसा महसूस होगा कि आपके चेहरे का रंग पीला पड़ने लगा है। अगर आपको भी कुछ दिनों से चेहरे का रंग बदला हुआ दिखाई दे रहा है तो इस लक्षण को नजरअंदाज करने से बचें। (Diabetes signs on face)

4 / 6

3-चेहरे की रूखी स्किन (Face Skin Dry In Hindi)

कुछ लोगों की स्किन नैचुरली ड्राई होती है या फिर रूखी होती है लेकिन बहुत से लोगों की स्किन अचानक से रूखी होने लगती है। अगर आपकी स्किन के रूखी होने की वजह जेनेटिक नहीं है तो आपको ये पता होना चाहिए कि ये डायबिटीज की वजह से भी हो सकती है। दरअसल डायबिटीज की स्थिति में व्यक्ति को बार-बार पेशाब आता है और शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ये कारण आपकी स्किन को ड्राई बना देता है। (Diabetes signs on face)

5 / 6

4-चेहरे पर धब्बे (Spot On Face In Hindi)

अगर आपको डायबिटीज है तो इसका असर आपके चेहरे पर दिखने लगेगा। जी हां, डायबिटीज में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण आपके चेहरे पर काले, भूरे, लाल और पीले धब्बे दिखाई देने लगते हैं और व्यक्ति की मुंहासों की समस्या का शिकार हो जाता है। चेहरे पर इस तरह के लक्षण को प्री-डायबिटीज वॉर्निंग साइन माना जाता है, इसलिए इस स्थिति को बिल्लुक भी नजरअंदाज न करें। (Diabetes signs on face)

6 / 6

5-डायबिटीज के अन्य लक्षण (Diabetes Warning Signs In Hindi)

डायबिटीज के अन्य लक्षणों में शामिल हैंः 1-हाइपरग्लेसेमिया 2-बहुत ज्यादा प्यास लगना 3-धुंधला-धुंधला दिखाई देना 4- बहुत ज्यादा पेशाब आना 5-बहुत ज्यादा भूख लगना 6- हाथ-पैर में सुन्न या झुनझुनाहट रहना 7-थकान रहना 8-आपके पेशान में शुगर आना 9-वजन कम होना. (Diabetes signs on face)