मौत का LIVE VIDEO: बरात में डांस कर रहे युवक की मौत... दोस्त की शादी में नाचते-नाचते 32 साल के युवक को आया हार्ट अटैक... मौके पर ही चली गई जान... देखें वीडियो.....
Death of young man dancing in friend wedding, Video Viral, Rewa, Madhya Pradesh




Death of young man dancing in friend wedding, Video Viral
Rewa, Madhya Pradesh: बरात में डांस करते वक्त एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बरात में काफी खुश होकर डांस करता नजर आ रहा है और फिर अचानक जमीन पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. वीडियो मध्यप्रदेश के रीवा शहर का बताया जा रहा है. मृतक उत्तरप्रदेश के कानपुर से दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के रीवा शहर पहुंचा था.
बरात में शामिल लोगों को अचानक इस तरह युवक की मौत पर यकीन नहीं होता. 32 साल का अभय सचान उत्तरप्रदेश के कानपुर से बारात में शामिल होने रीवा शहर आया था. बस स्टैंड के पास अमरदीप पैलेस में यूपी के कानपुर से बरात आई थी. लड़की रीवा की रहने वाली है. शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त अभय सचान (उम्र 32 साल) भी कानपुर से बरात में आया था. रात करीब 11:00 बजे बरात निकली थी.
ठिठुरन भरी ठंड में ढोल नगाड़े के साथ नाचते झूमते सभी बराती चल रहे थे. बरात में बैंड बाजे की धुन पर दूल्हे का दोस्त भी नाच रहा था. कुछ देर बाद वह जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई. उसके जमीन पर गिरते ही बराती अभय को संजय गांधी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका जताई है. शव का पीएम कराया गया. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन शव लेकर कानपुर चले गए हैं.