Daily Shaving Benefits: शेविंग करने के होते हैं ये 6 वैज्ञानिक फायदें, जानें क्‍यों पुरुषों को रोजाना करनी चाह‍िए...

Daily Shaving Benefits: There are 6 scientific benefits of shaving, know why men should do it daily... Daily Shaving Benefits: शेविंग करने के होते हैं ये 6 वैज्ञानिक फायदें, जानें क्‍यों पुरुषों को रोजाना करनी चाह‍िए...

Daily Shaving Benefits: शेविंग करने के होते हैं ये 6 वैज्ञानिक फायदें, जानें क्‍यों पुरुषों को रोजाना करनी चाह‍िए...
Daily Shaving Benefits: शेविंग करने के होते हैं ये 6 वैज्ञानिक फायदें, जानें क्‍यों पुरुषों को रोजाना करनी चाह‍िए...

Shaving Benefits :

 

नया भारत डेस्क : लड़कियां चेहरे की ग्रूमिंग के लिए कभी फेशियल तो कभी क्लीन अप करवाती हैं. क्या आप जानते हैं रोजाना शेविंग न सिर्फ आपकी त्वचा (Skin) को ग्रूम करती है बल्कि उसके लिए एक तरह से वरदान साबित होती है. लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट्स और स्किन की देखभाल करने के माहिर और जानकारों का कहना है कि डेली शेव करने से न सिर्फ चेहरे के बाल साफ होते हैं बल्कि त्वचा की ऊपरी सतह पर जमी डेड स्किन से भी निजात मिल जाती है. वहीं अच्छी तरह से की गई शेविंग आपको फ्रेश महसूस करवाने के साथ ऊर्जावान भी फील करवाती है. (Daily Shaving Benefits)

प्रोडक्टिव होते हैं ऐसे लोग

दरअसल शेविंग से जुड़े एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि सुबह उठकर सबसे पहले शेविंग करने वाले लोग ज्यादा प्रोडक्टिव होते हैं. इस स्टडी के मुताबिक जो लोग काम पर जाने से पहले सुबह जल्दी शेविंग करते हैं, उनमें अपने दिनभर के कामों को ज्यादा व्यवस्थित ढंग से करने की अच्छी क्षमता होती है. (Daily Shaving Benefits)

बैक्टीरिया से बचाव

हमारे दाढ़ी के बालों में ऐसे बहुत से बैक्टीरिया छिपे होते हैं, जो स्किन को खराब करने का काम करते हैं. नतीजन चेहरे पर दाग-धब्बे बढ़ने लगते हैं. डेली शेविंग करने से इन बैक्टीरियाज से भी राहत मिलती है.

मेंटेन रहता है पीएच लेवल

रोजाना शेविंग करते समय आप जिन प्रोडक्ट्स शेविंग ​क्रीम, जेल, प्री-शेव ऑयल या बाम का इस्तेमाल करते हैं, वो सब आपकी स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करते हैं. (Daily Shaving Benefits)

डेली शेविंग के फायदे

रेगुलर शेविंग त्वचा से डेड स्किन हटाने के अलावा शेविंग आपके चेहरे की त्वचा पर हल्की मसाज की तरह काम करते हुए उसे अंदर से हील करने में मदद करती है. नियमित रूप से शेविंग करने पर स्किन से डेड स्किन हट जाती है और त्वचा में मेलानिन और कैराटिन का प्रोडक्शन बढ़ने लगता है. इस वजह से नई बनने वाली स्किन पुरानी स्किन से कहीं ज्यादा जवान नजर आती है और उसे जल्दी रिकवर होने का मौका मिलता है.

शेविंग करते वक्त आजमाएं देसी नुस्खे

स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेविंग करते वक्त कुछ नैचुरल चीजों को स्किन पर अप्लाई करने से बहुत होता है. शेविंग के बाद दमकती त्वचा पाने के लिए आप ठंडा दूध, पपीता, एप्पल साइडर विनेगर जैसी कुछ चीजों का यूज कर सकते हैं. (Daily Shaving Benefits)