DA Hike कर्मचारियों को जल्द मिलेगा सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 5% और Salary में 34 हजार की होगी बढ़ोतरी…

DA Hike employees will soon get a big gift from the government, 5% increase in DA and 34 thousand increase in salary DA Hike: जैसे कि हम जानते हैं सरकार द्वारा साल में दो बार DA बढ़ाया जाता है

DA Hike कर्मचारियों को जल्द मिलेगा सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 5% और Salary में 34 हजार की होगी बढ़ोतरी…
DA Hike कर्मचारियों को जल्द मिलेगा सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 5% और Salary में 34 हजार की होगी बढ़ोतरी…

DA Hike employees will soon get a big gift from the government, 5% increase in DA and 34 thousand increase in salary

DA Hike: जैसे कि हम जानते हैं सरकार द्वारा साल में दो बार DA बढ़ाया जाता है, जिसके तहत पहला DA जनवरी माह में बढ़ाया जाता है और उसकी अवधि जनवरी से जून माह तक के लिए होती है, जबकि दूसरा DA जुलाई माह में बढ़ाया जाता है और इसकी अवधि जुलाई से दिसंबर माह तक होती है। जल्द ही केंद्र सरकार अपने करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख Pensioners के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने वाली है और सरकार द्वारा DA में यह वृद्धि 1 जुलाई 2022 से होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है और इससे करोड़ों लोगों को लाभ मिलने वाला है। (DA Hike)

 

DA Hike : वर्तमान समय में सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34% की दर से मंहगाई भत्ते (DA) का लाभ मिल रहा है, जो जुलाई महीने में बढ़कर 39% हो सकता है। DA में बढ़ोतरी होने से केंद्रीय कर्मचारियों की salary में बहुत इजाफा होने वाला है। अगर किसी कर्मचारी की salary करीब 10,800 रुपये है तो मंहगाई भत्ता बढ़ने से उसका वेतन करीब 34,140 रुपये तक बढ़ सकता है। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में कोई official notice जारी नहीं किया गया है। DA को लेकर यह अंदाजा AICPI Index 2022 को ध्यान में रखकर लगाया गया है।(DA Hike)

 

कितना हो सकता है DA Hike?

DA Hike : इस बार Central Govt. Employees और Pensioners का महंगाई भत्ता सीधे 5% तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा होने पर मंहगाई भत्ता 34% से बढ़कर 39% तक हो जाएगा। महंगाई भत्ते में कितने फीसदी वृद्वि करनी है यह फैसला केंद्र सरकार AICPI Index के आधार पर करती है। इस Index के तहत मार्च  2022 के आंकड़ों में 1 Point की बढ़ोतरी हुई थी और ये 126 point पर पहुंच गया था। तब से कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए DA को बढ़ा सकती है। (DA Hike)

हालांकि अभी April, May, June 2022 के लिए AICPI index के नंबर नहीं आये हैं और अगर ये नंबर March के स्तर से ऊपर रहता है तो केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि करना तय है। देश में दिनों दिन बढ़ती मंहगाई चलते बढ़ रही है और अप्रैल माह में खुदरा महंगाई की दर (Retail Inflation Rate) 7.79% के रिकॉर्ड high level पर पहुंच गई है। जबकि खाद्य मुद्रास्फीति की दर 8.38% है और इस समय महंगाई की ये दरें पिछले 8 वर्षों के high level पर है। (DA Hike)

DA Hike :अगर DA बढ़कर 39% होता है, तो केन्द्रीय कर्मचारियों की salary में भी काफी वृद्धि होगी। अगर इस समय किसी कर्मचारी की basic salary कुल 18,000 रुपये है, तो 34% के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता कुल 6,120 रुपये होगा, लेकिन DA बढ़कर 39% होने पर कर्मचारियों को करीब 7,020 रुपये तक महंगाई भत्ता का लाभ प्राप्त होगा। 7वें वेतनमान के अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों की basic salary कम से कम 18,000 रुपये होती है। इसका मतलब है कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) के हिसाब से 900 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। इसके अनुसार जिन कर्मचारियों की basic salary कुल 18000 रुपये है, उन्हें सालाना करीब 84240 रुपए महंगाई भत्ता का लाभ प्राप्त होगा(DA Hike)

DA Hike employees will soon get a big gift from the government, 5% increase in DA and 34 thousand increase in salary