चाची-भतीजे में प्रेम प्रसंग: चाचा की हत्या.... पत्थर बांध कुएं में फेंक दी लाश.... फिर जो हुआ.... ऐसे हुआ खुलासा.... आठ साल से था चाची-भतीजे का अफेयर.....
aunt-nephew affair Madhya Pradesh Satna News: चाची ने भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गांव का है. नरकंकाल दस माह बाद मिला, तब जाकर पुलिस मामले का खुलासा कर सकी. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति उसके प्रेम प्रसंग के आड़े आ रहा था, जिससे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया.




aunt-nephew affair
Madhya Pradesh Satna News: चाची ने भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गांव का है. नरकंकाल दस माह बाद मिला, तब जाकर पुलिस मामले का खुलासा कर सकी. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति उसके प्रेम प्रसंग के आड़े आ रहा था, जिससे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया.
आरोपी उर्मिला कुशवाहा और उसका प्रेमी कैलाश कुशवाहा है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आपस में चाची-भतीजा हैं. कैलाश और उर्मिला ने मिलकर योजना बनाई की शिवकुमार कुशवाहा को किसी बहाने कुएं तरफ ले आना है. फिर दोनों मिलकर हत्या कर देंगे ताकि उनके मिलने में कोई रोक ना रहे. रात 11 बजे कैलाश के बताए अनुसार आरोपी उर्मिला अपने पति शिवकुमार को शौच के बहाने कुएं की ओर लेकर आई.
रास्ते में कैलाश मिला और शिवकुमार कुशवाहा के सिर पर लाठी मारकर बेहोश कर दिया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने मिलकर मृतक के शरीर में तार के सहारे पत्थर बांधे और उसे कुएं में फेंक दिया. शिवकुमार की पत्नी और कैलाश के बीच इश्क पिछले आठ साल से चल रहा था.