CG में Girlfriend की हत्या: मर्डर कर गाड़ दिया 20 फीट नीचे... बोला- प्रेमिका भूत बनकर डराती थी... रोज रात को उसका भूत.....

Chhattisgarh Crime, Girlfriend murdered, Dead Body Buried 20 Feet Below, Korba

CG में Girlfriend की हत्या: मर्डर कर गाड़ दिया 20 फीट नीचे... बोला- प्रेमिका भूत बनकर डराती थी... रोज रात को उसका भूत.....
CG में Girlfriend की हत्या: मर्डर कर गाड़ दिया 20 फीट नीचे... बोला- प्रेमिका भूत बनकर डराती थी... रोज रात को उसका भूत.....

Chhattisgarh Crime, Girlfriend murdered, Dead Body Buried 20 Feet Below

 

Korba: प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर लाश को जंगल में 20 फीट गड्डा खोदकर दफना दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बोला कि उसे उसकी प्रेमिका का भूत परेशान करता था. कोरबा जिले के रिसदी की रहने वाली युवती पिछले 8 महीनों से लापता थी. युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को गाड़ दिया. आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उसे प्रेमिका अंजू यादव का भूत परेशान करता था. 

 

आरोपी बताया कि प्रेमिका अक्सर रात में आती थी और उसे तंग करती थी. युवती अंजू यादव 8 महीने पहले अपने घर से निकली थी. उसकी मां ने रामपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मां ने ढेलवाडीह के रहने वाले गोपाल खड़िया पर शक जताया था. पुलिस ने आरोपी गोपाल खड़िया को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वो ईंट भट्ठे में ट्रैक्टर ड्राइवर है और युवती अंजू यादव भी वहां ईंट लोड करने का काम करती थी. 

 

दोनों के बीच वहीं मुलाकात हुई और कुछ दिनों की मुलाकात प्यार में बदल गई. उनका अफेयर करीब 3 साल चला. इसके बाद युवती उस पर शादी का दबाव बनाने लगी. जिससे वो परेशान हो गया. शादी की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. युवती को ढेलवाडीह के सागौन की नर्सरी में ले गया. युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी और नर्सरी में लाश को गाड़ दिया. आरोपी ने 20 फीट की गहराई में लाश को गाड़ा.