COVID-19 XE Case: भारत में XE... फिर डरा रहा कोरोना.... मुंबई के बाद यहां मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज.... XM का भी एक केस... अचानक केस बढ़ने पर 5 राज्यों में अलर्ट.... जानें कितना है खतरा.....

COVID-19 XE Case India Mumbai patient XE variant Corona found Alert issued

COVID-19 XE Case: भारत में XE... फिर डरा रहा कोरोना.... मुंबई के बाद यहां मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज.... XM का भी एक केस... अचानक केस बढ़ने पर 5 राज्यों में अलर्ट.... जानें कितना है खतरा.....
COVID-19 XE Case: भारत में XE... फिर डरा रहा कोरोना.... मुंबई के बाद यहां मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज.... XM का भी एक केस... अचानक केस बढ़ने पर 5 राज्यों में अलर्ट.... जानें कितना है खतरा.....

COVID-19 XE Case 

 

Gujarat: गुजरात (Gujarat) में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट के XE सब-वेरिएंट का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के टॉप आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वहां XM वेरिएंट का भी एक मामला सामने आया है. इससे पहले गुरुवार को मुंबई में XM वेरिएंट का एक मामला सामने आया था. ये वेरिएंट Omicron के sub lineage हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में omicron के sub lineage मिल रहे हैं.(COVID-19 XE Case )

 

चीन और दूसरे देशों में कोरोना के XE वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है. इन सबके बीच भारत में इस वेरिएंट का दूसरा मरीज गुजरात में मिला है. हालांकि इस वेरिएंट के मिलने से अब तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की बात सामने नहीं आई है. इन वेरिएंट के असर को लेकर किसी ठोस नतीजे तक पहुंचने से पहले कुछ और स्टडी की ज़रूरत है जिसका आकलन फिलहाल जीनोमिक एक्सपर्ट और NCDC कर रही है.(COVID-19 XE Case )

 

देश में कोरोना का खतरा कम हो ही रहा था कि दुनिया में मिलने वाले कोरोना के नए वैरिएंट XE ने चिंता फिर बढ़ा दी है. WHO ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा था, नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है. नए वैरिएंट मिलने के कारण स्वास्थ एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अगर नया वैरिएंट फैला तो यह भारत में चौथी लहर (COVID-19 4th wave) का कारण बन सकता है. हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि नया वैरिएंट भारत आता भी है तो ये बहुत बड़ा खतरा साबित नहीं होगा.(COVID-19 XE Case )

 

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इन राज्यों में डेली पॉजीटिविटी रेट बढ़ रहा है, यानी हर दिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसको देखते हुए राज्य सरकारें हालात की गंभीरता से समीक्षा करें और जरूरी होने पर कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी करें. एक ओर देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल और मिजोरम में पिछले सात दिन में पॉजिटिविटी रेट अचानक बढ़ गई है. इसे लेकर ही केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और मिजोरम को अलर्ट भेजा है.(COVID-19 XE Case )