3 महिला की मौत दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलन कर रहे किसानों को रौंदा... किसान आंदोलन के दौरान फिर बड़ा हादसा….3 किसान को कुचला हुई दर्दनाक मौत, हादसे में कई गंभीर रुप से घायल……

3 महिला की मौत दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलन कर रहे किसानों को रौंदा... किसान आंदोलन के दौरान फिर बड़ा हादसा….3  किसान को कुचला हुई दर्दनाक मौत, हादसे में कई गंभीर रुप से घायल……

बहादुरगढ़ 28 अक्टूबर 2021। किसान आंदोलनकारियों से जुड़ी एक बड़े हादसे की खबर आ रही है।
हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसानों के आंदोलन में प्रदर्शन कर रहीं तीन महिलाओं की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. टीवी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, एक ट्रक चालक ने किसानों के आंदोलन में शामिल महिलाओं पर ट्रक चढ़ाकर फरार हो गया. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत के साथ एक व्यक्ति घायल हो गया है.

महिला किसान डिवाइडर पर बैठी हुई थींं. इस हादसे में 3 बुजुर्ग महिलाओं की मौत (Death) हो गई और तीन की हालत गंभीर है.बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक में डस्ट भरा था. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. किसान रोटेशन के तहत ये आंदोलनकारी महिला किसान अब वापस घर जा रही थींं. इन सभी को  ऑटो में बैठकर रेलवे स्टेशन जाना था. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि महिलाओं को कुचलने के बाद ट्रख चालक मौके से फरार हो गया था.

मृतक आंदोलनकारी किसान महिलाओं में छिंदर कौर पत्नी भान सिंह उम्र 60 साल, अमरजीत कौर पत्नी हरजीत सिंह उम्र 58 वर्ष, गुरमेल कौर पत्नी भोला सिंह उम्र करीब 60 वर्ष शामिल हैं। पंजाब के जिला मानसा के गांव खीवा दयालुवाला की निवासी ये महिलाएं झज्जर रोड फ्लाईओवर के निकट बाईपास पर रह रही थीं।

बता दें कि बीते एक साल से किसानों का आंदोलन चल रहा है। दिल्ली के विभिन्न बार्डर पर किसान तीन कृषि कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर डटे हुए हैं। दिल्ली के अलावा हरियाणा समेत कई और राज्यों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।