Corona Breking: 4 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव, CMHO ने की पुष्टि, सरकारी अस्पताल में हड़कंप…
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल के 4 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। CMHO ने डॉक्टरों के संक्रमित होने की पुष्टि की है




Corona Breaking: 4 doctors Kovid positive, CMHO confirmed
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल के 4 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। CMHO ने डॉक्टरों के संक्रमित होने की पुष्टि की है
प्रदेश में कल कोरोना मरीजों की कुल ऐक्टिव संख्या 1761 हो गयी है। कल राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 55 मरीज मिले हैं, वहीं सूरजपुर में 36, बिलासपुर में 31,बालोद से 9, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ से गौरेला-पेंड्रा – मरवाही से 12, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से 21, बेमेतरा से 25, सरगुजा से 25, कोंडागांव से 25, कोरिया से 26, दुर्ग से 26, कांकेर से 27, धमतरी से 28, राजनांदगांव से 29, बिलासपुर से 31, सूरजपुर से 36, रायपुर से 55 कोरोना संक्रमित पाए गए, वहीं जिला बीजापुर से 1, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर से 4 बलरामपुर से 4, सुकमा से 5, जशपुर से 5, कबीरधाम से 5, गरियाबंद से 5, कोरबा से 6 मरीज मिले हैं।