लगातार जारी मुक्ति मोर्चा, जनता कांग्रेस जोगी के नेता नवनीत चांद के जनसंवाद चौपाल को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद




लगातार जारी मुक्ति मोर्चा, जनता कांग्रेस जोगी के नेता नवनीत चांद के जनसंवाद चौपाल को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद
जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम गारवंड कला, गारवंड कुरूद, पहुंचे नवनीत
जगदलपुर । लगातार जारी मुक्ति मोर्चा, जनता कांग्रेस जोगी के नेता नवनीत चांद के जनसंवाद चौपाल को गावं गांव मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद लोग स्वस्फूर्त जुट रहे है नवनीत चांद के जन चौपाल में और अपनी समस्या रख रहे हैं।
जारी बयान में जनता कांग्रेस पदाधिकारि धीरज जानी संतोष सिंह अजय बघेल ने बताया कि ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम गारवंड कला, गारवंड कुरूद, पहुंचे मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेश के जिलाध्यक्ष युवा नेता नवनीत जनता को लेकर जनता मैं काफी उत्साह है और जन चौपाल जागर वे लोग आम लोगों की समस्याओं से परिचित हो रहे हैं और विकास को समझ रहे हैं इसी तारतम्य को लेकर नवनीत चांद के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश गा वंड कला गारवंड कुरूद पहुंचे ,जहां जन चौपाल लगा और लोगों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा उक्त गांव में अभी भी बुनियादी रूप से जन सुविधा का अभाव है और लोगों के प्रति राजनीतिक जनप्रतिनिधियों की उदासीनता साफ दिखती है इस अवसर पर नवनीत चांद ने कहा कि बेहतर सुविधा ,उनके मौलिक अधिकारों को देने का वादा करने वाले सरकार के प्रतिनिधि ,क्षेत्रीय विधायक की वादा खिलाफी और जिमेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य निष्ठा के प्रति उदासीनता ने, जनता का लोकतंत्र के अधिकारों पर भरोसा कम किया है।
उन्होंने कहा कि जनता की वात्स्विक समस्यायों और विकास के दर ब दर भटकना ,कुशासन का प्रमाण है ,अब जनता के समस्याओं समाधान के लिए होगा सयुक्त संघर्ष का आगाज होगा और जनता बढ़कर अपना हक लेगी।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल अजीत जोगी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज जानी अजीत जोगी युवा विंग अध्यक्ष संभागीय संतोष सिंह एवं बहुतायत की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे