CG:सर्व सुविधा युक्त होगा बेमेतरा जिला एवं नगर साहू संघ का सामुदायिक भवन:–विधायक आशीष छाबड़ा 50 लाख रुपये की लागत से बनेगा जिला साहू संघ एवं नगर साहू संघ का सामाजिक भवन समाज ने विधायक का जताया आभार

CG:सर्व सुविधा युक्त होगा बेमेतरा जिला एवं नगर साहू संघ का सामुदायिक भवन:–विधायक आशीष छाबड़ा 50 लाख रुपये की लागत से बनेगा जिला साहू संघ एवं नगर साहू संघ का सामाजिक भवन समाज ने विधायक का जताया आभार
CG:सर्व सुविधा युक्त होगा बेमेतरा जिला एवं नगर साहू संघ का सामुदायिक भवन:–विधायक आशीष छाबड़ा 50 लाख रुपये की लागत से बनेगा जिला साहू संघ एवं नगर साहू संघ का सामाजिक भवन समाज ने विधायक का जताया आभार

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:मुख्यमंत्री जी का विगत दिनों बेमेतरा आगमन हुआ था जिसमें समाज जनो ने मुलाकात कर समाज की ओर से सामाजिक भवन की मांग पत्र सौंपे थे,जिसे मान.मुख्यमंत्री जी ने जिला साहू संघ बेमेतरा के  सामुदायिक भवन हेतू 30 लाख एवं नगर साहू संघ बेमेतरा के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिये राशि 20 लाख रूपये की घोषणा की थी,जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति समाज को प्राप्त हुई है,02 अक्टूबर को प्रदेश के  मुख्यमंत्री .भुपेश बघेल जी बेमेतरा प्रवास में आए थे प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जी ने खुद इच्छा जाहिर की सभी समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेट मुलाकात करना है,समाज की छोटी छोटी मांग भवन,छात्रावास की आवश्यकता होती है,जो भी समाज की आवश्यकता होगी उसे जान के समझ के उसे पूरा करने का प्रयास रहेगा,मैं समझता हु,यह सोच हर किसी की नही होती समाज के सभी प्रतिनिधिमंडल ने मान.मुख्यमंत्री जी से भेट मुलाकात की और बताते हुए मुझे खुशी हो रही है सभी समाज वालो ने जितना सोचा था उससे कही बढ़कर मान.मुख्यमंत्री जी ने घोषणा किया,जिसमें जिला साहू संघ बेमेतरा के भवन हेतु 30 लाख एवं नगर साहू संघ बेमेतरा के भवन निर्माण कार्य हेतु 20 लाख रूपए की राशि आ चुका है, समाज जनो ने मान.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी का कोटि कोटि आभार जताया है. इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,रामधार साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ बेमेतरा,पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,कैलास साहू, बेनुराम साहू,योगी साहू,रामलाल साहू, ईतवारी साहू,वेदप्रकाश साहू सहित  समाजजन रहे उपस्थित