भाजपा देश से गुंडा माफिया के सफाए का प्रण ले रही है और विपक्षी नेता माफिया से हमदर्दी रखकर देश में हिंदू/मुस्लिम का राजनीति कर रहे हैं, लेकिन क्यों? क्या देश में पहली बार कोई कानूनी चूक हुई है?
BJP is taking a vow to wipe out the goon mafia from the country




NBL, 23,/04/2023, Lokeshwar Prasad Verma, Raipur CG: BJP is taking a vow to wipe out the goon mafia from the country and the opposition leaders are doing Hindu/Muslim politics in the country by sympathizing with the mafia, but why? Has there been a legal lapse for the first time in the country?
एक अच्छे सोच के साथ बीजेपी उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश यूपी से गुंडे मवाली माफ़ियाओ को जड़ से मिटाने का प्रण ले कर युद्ध स्तर से कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, और उन गुंडे मवालीयो के खौफ से अपने प्रदेश के जनता को राहत दे रहे हैं, ये तो संपूर्ण राष्ट्र का प्रण होना चाहिए देशहित के लिए, ये तो गर्व की बात है देश और प्रदेश के लिए, अब इतना बड़ा फैसला ले लिया है सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो छोटे मोटे घटना होना तो स्वाभाविक है।
यूपी प्रयागराज माफ़िया डान अतिक व उनके भाई का अभी हाल में ही यूपी पुलिस प्रोटेकशन के बावजूद उनको गोली मार दिया गया और मौके पर ही दोनों भाई का मौत हो गया, ये कानूनन कानून का ही चूक है, जो ऐसा नहीं होना चाहिए था, जो दुर्भाग्य से हो गया, अब इन घटानाओ को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों में राजनीतिक बहस चल रहा है, यूपी और देश के अन्य राज्यों के नेताओ के द्वारा जो मेरे नजर में बिल्कुल गलत है, जो हिंदू/मुस्लिम का ट्रंप कार्ड खेल रहे हैं इन नेताओ के द्वारा, यूपी माफ़िया अतिक व उनके भाई के हत्या को लेकर जबकि इसका भी सच सामने आ ही जायेगा आज नहीं तो कल वाकई अतिक व उनके भाई को क्यों मारा, जबकि मारने वाले अपराधी कोई बहुत बड़ा माफ़िया डान या जाने माने गुंडा मवाली नही था नही कोई करोड़ पति लोग थे ये तो जाँच के बाद खुलासा होगा इन लोगों ने हत्या क्यो कीया और किनके इसारे पर किया पक्ष व विपक्ष के नेताओ के द्वारा या कोई अन्य कोई मुद्दा है, इनके हत्या के पीछे ये तो उभर कर आयेगा देश के लोगों के सामने आज नहीं तो कल, और इस हत्या का सच्चाई आना भी चाहिए, क्योकि देश के कानून से बड़ा ये राजनेता नहीं हो सकता ये भरोसा यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ को साफ पाक मन से कानूनी प्रणाली के दायरे में रहकर निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए ताकि बीजेपी व सीएम योगी आदित्यनाथ के कद और बढ़ जाए उनका अपना देश के अंदर।
माफ़िया डान अतिक अहमद कोई सज्जन नागरिक देश का नहीं था जो उनके गुण गाण गाया जाए, जो दुसरो के साथ गलत करता है उनके साथ भी गलत होता है, यह सभी धर्मो के लोगों का बोल है, और इस पर देश के सभी लोगों का एक मत होनी चाहिए इसमें हिंदु/मुस्लिम नहीं होना चाहिए जो आज देश में आज हो रहा है, राजनीतिक नेताओ के द्वारा यह देश विरोधी बयान है, यह देश हित में नहीं है, क्योकि इन गुंडे मवाली का कोई धर्म व जाति नहीं होता जो इन गुंडे मवाली अपने धर्म को निभा रहे हैं, क्योकि धर्म में चलने वाले लोग इतना जल्लाद नहीं होता है जो अपने ही समाज देश के लोगों को आहत करे। आज देश में हिंदू/मुस्लिम भाई चारे है, देश के अंदर जिसके प्रेम में नफरत का कोई जगह नहीं है, जो आज राजनीतिक नेताओ के द्वारा हिंदू/मुस्लिम का जहर घोल रहे हैं, यह बिल्कुल बेबुनियादी बात है, क्योकि यह राष्ट्र देश के सभी देशवासियों का राष्ट्र है। इन सब बातों को देश के सभी देशवासियों को समझना चाहिए की जो माफ़िया डान अतिक अहमद गलत किया अपने आप से अपने समाज व अन्य धर्म समाज के लोगों के साथ वह सरासर गलत था, इसलिए इनके जैसे दुर्दांत अपराधी के पक्ष में ना ही हिंदू/मुस्लिम सहानुभूति पक्ष नहीं होना चाहिए, अपने आने वाले नया युवा पीढ़ी के अंदर गलत संदेश जायेगा इन जैसे अपराधीयो को सय देना मतलब अपने समाज व धर्म में एक दुर्दांत अपराधी को जन्म देने के बराबर मान लिया जाना चाहिए, इसलिए इन जैसे अपराधीयो के पक्ष लेने वाले लोग व देश में इनके पक्ष लेने वाले राजनीतिक नेताओ से देशवाशियों को दूर रहना चाहिए, यही उचित है, अपने देश को सभ्य मानव समाज बनाने के लिए।
यह माफ़िया डान अतिक अहमद तो एक दुर्दांत अपराधी है, इसका हत्या होना उतना देश के लोगों को अपने माइंड में नही लेना चाहिए, लेकिन इनके हत्या का राज क्या है इस बात को लेकर माइंड में जरूर सोचना चाहिए, इतना बड़ा माफ़िया डान अतिक अहमद को एक मामूली गरीब गुंडा मवाली ये तीन लड़के लोग इतना महंगे पिस्टल से इनके हत्या कैसे कर दिया, इस महंगे पिस्टल में ही राज छुपा है, यूपी पुलिस व सीएम योगी आदित्यनाथ में यह हत्या का राज नहीं छिपा है, इन महंगे पिस्टल को ही आधार बना कर कानून चले तो पक्ष और विपक्ष नेताओ की राज खुलेगा या इनके पीछे आतंकवादी संगठन तो नही है जो माफ़िया अतिक अहमद के हत्या के साथ राज दफन हो जायेगा इस मनसा के साथ इन माफ़िया डान अतिक अहमद का हत्या करवा दिया गया, कुछ तो है राजनीतिक झोल या आतंकी हमले पर झोल है वह भी इन अतिक के हत्यारे लोग मारने के साथ जय श्री राम के नारे लगाए जो हिंदू/मुस्लिम समाज के अंदर कंफ्यूज व नफरत फैलाने का साजिस देश के अंदर चल रहा है, जो यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन लक्ष्य माफ़िया गुंडे मवाली मुक्त यूपी को लेकर टारगेट किया माफ़िया डान अतिक अहमद के हत्या कर ताकि कानून से बड़ा आप बीजेपी सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार नहीं हो देश में और इसका प्रभाव देश में बीजेपी के लिए आने वाले चुनाव में असर दिखे ऐसा मनसा लेकर देश के विपक्षी नेताओ का खेल चालू है, माफ़िया अतिक अहमद जी बोलकर व इनको शहीद का दर्जा देकर राजनीतिक फ़ायदा मिले देश में करके हिंदू/मुस्लिम का ट्रंप कार्ड खेल रहे हैं। ये खेला ना चलबो दादा क्योकि अब देश सब जानता, कौन क्या कर रहे हैं।
देश के मीडिया को भी ध्यान देना चाहिए इन जैसे गुंडे मवाली माफ़िया को लेकर देश के अंदर जो प्रचार हो रहा है उनको अपना न्यूज में उतना जगह ना देवे तो बेहतर होगा, देश के सभी धर्मो के भाई बहनो के आपसी भाईचारा को लेकर ध्यान देना चाहिए, हिंदू/मुस्लिम कोई नहीं चाहता देश का अमन शांति भंग हो, गुंडे मवाली मर गया तो मर गया, जो हत्या किया है उनको जो कानून सजा देगी तो देगी अब इस पर देश में बहस क्यों, कोई नया विचार को लेकर अपने न्यूज के अंदर लेकर चलो जो देश हित में हो नया भारत का निर्माण हो नया युवा पीढ़ी को नया भारत के विकास के पथ पर जोड़ों, जो उनके अपने फ़ायदा हो जो इन देशवासी के घर परिवार उनके सुखी संपन्न जीवन जिये।