सेडान कार खरीदने वालों के अच्छे दिन: CNG के साथ लॉन्च हुई सबसे ज्याद बिकने वाली कार.... 31.12km/kg माइलेज.... देखें कीमत......

Maruti Suzuki Dzire S-CNG VXI ZXI Price And Mileage Top Selling Cars With CNG Launched See Price Mileage People like it a lot

सेडान कार खरीदने वालों के अच्छे दिन: CNG के साथ लॉन्च हुई सबसे ज्याद बिकने वाली कार.... 31.12km/kg माइलेज.... देखें कीमत......

...

Maruti Suzuki Dzire S-CNG, VXI, ZXI, Price And Mileage: मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। अब कंपनी ने डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) को CNG वेरिएंट में भी लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है। कम कीमत में इसमें मिलने वाले फीचर्स, केबिन साइज और आरामदायक इंटीरियर की वजह से यह लोगों की खूब पसंद आती है। अब कंपनी ने डिजायर को CNG वेरिएंट में भी लॉन्च कर दिया है। 

 

Maruti Suzuki Dzire S-CNG को दो वेरिएंट्स – VXI और ZXI में उपलब्ध है। देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर की सब-कॉम्पैक्ट सेडान के सीएनजी-बेस्ड मॉडल की कीमत VXI ट्रिम के लिए 8.14 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है। अधिक महंगे और फीचर-लोडेड ZXI ट्रिम के लिए कीमत 8.82 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती हैं। नियमित पेट्रोल ट्रिम्स की तुलना में डिजायर के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 95,000 रु ज्यादा है। VXI और ZXI ट्रिम्स में ज्यादा अंतर नहीं है। ZX ट्रिम एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाता है, जबकि VXI वेरिएंट में स्टील रिम्स देखने को मिलते हैं। 

 

इसके अलावा VXI ट्रिम फ्रंट फॉग लैंप के साथ नहीं आता, जो ZXI ग्रेड पर मौजूद हैं। फिर भी, दोनों ट्रिम्स में बॉडी कलर्ड बंपर और दरवाज़े के हैंडल, ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और बहुत कुछ ऐस जैसा है। डिजायर एस-सीएनजी के दोनों मॉडलों के इंटीरियर में काफी कुछ अलग देखने को मिलता है। ZXI वेरिएंट की तुलना में VXI ट्रिम में कम चौड़े लेदर स्टीयरिंग व्हील, आउटसाइड टेम्प्रेचर डिस्प्ले, रियर डिफॉगर, स्टार्ट-स्टॉप पुश-बटन सिस्टम, ऑटोमैटेड क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर-साइड ऑटो-अप पावर विंडो समेत बहुत कुछ अलग मिलता है। 

 

VXI वेरिएंट में 4 स्पीकर के साथ 2-डिन हेड यूनिट मिलता है, जबकि ZXI वेरिएंट में 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलता है। इन दोनों ट्रिम्स में इंजन ऐक जैसा 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल का इंजन मिलता है। जो सीएनजी मोड में 76.4 बीएचपी की पीक पावर और 98.5 एनएम अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। पेट्रोल के साथ यह इंजन 82 बीएचपी और 113 एनएम का अधिकतम आउटपुट देता है।