Comedy Viral News : मजबूर समझकर मदद करने पहुंचा शख्स, लेकिन पड़ गया उल्टा, जो हुआ सोंचा नहीं होगा, देखे वीडियो...
Comedy Viral News: The person came to help thinking he was helpless, but it backfired, what happened was unimaginable, watch the video... Comedy Viral News : मजबूर समझकर मदद करने पहुंचा शख्स, लेकिन पड़ गया उल्टा, जो हुआ सोंचा नहीं होगा, देखे वीडियो...




Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे गए जिनमें लुटेरे मदद करने वाले लोगों को भी नहीं छोड़ते. मौका पाकर वो उनका ही जेब काट लेते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है , जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसमें वो बाइक खराब होने का नाटक करता है और जैसे ही कोई मदद के लिए आता है वो उसे तगड़ा चूना लगा देता हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Comedy Viral News)
लुटेरे ने लूट ली बाइक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स की बाइक खराब हो जाती है और उसे वो उसे पैदल ही लेकर जा रहा होता है. इतन में पीछे से एक और शख्स बाइक पर आता है. उससे उसकी हालत नहीं देखी जाती और वो उसकी मदद के लिए उतरता है. कारण पूछने पर वो उसे बताता है कि तेल खत्म हो गया. इस पर दूसरा शख्स उसकी बाइक को पैरों से धक्का देकर पेट्रोल पंप तक पहुंचाने का वादा करता है. उसे क्या पता था कि वो जिसकी मदद करने के लिए तैयार हुआ है वो वो एक लुटेरा है. उसने मौका मिलते ही अपनी बाइक छोड़ दी और मदद करने वाले की बाइल ले भागा. (Comedy Viral News)