Video: दुल्हन के भाई यानी साले को जीजा से मजाक पड़ा महंगा ! कुटाई ऐसी की साले को याद आ गयी नानी | देखिए...
Video: The brother-in-law of the bride had fun with brother-in-law, expensive! Kutai Aisi's brother-in-law remembered her grandmother. See... Video: दुल्हन के भाई यानी साले को जीजा से मजाक पड़ा महंगा ! कुटाई ऐसी की साले को याद आ गयी नानी | देखिए...




Jija Saale Ka Viral Video:
शादी-ब्याह से जुड़े मजेदार वीडियो में जीजा-साली के बीच हंसी मजाक से जुड़े पल देखने लायक होते हैं. इसमें सालियां अपने जीजाजी से ऐसा-ऐसा मजाक करती हैं कि किसी की हंसी नहीं रुकती. मगर क्या कभी दुल्हन के भाई यानी साले को जीजा से मजाक करते देखा है? मजाक भी इतना गंदा कि दूल्हा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाए. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें साला स्टेज पर बैठे जीजाजी से ऐसा मजाक करता है कि खूब कुटाई हो गई. हालांकि वीडियो लोगों को खूब पसंद आया है और जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Jija Saale Ka Viral Video)
दूल्हे से गंदा मजाक कर गया साला
इसमें देख सकतें है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. इसमें दूल्हा मंद-मंद मुस्कुरा रहा है. मगर तभी चुपके से दुल्हन का भाई मैरिज चेयर के पीछे जा खड़ा हुआ. आसमानी शर्ट पहने साले ने पहले अपनी पत्नी से सौ रुपये का नोट लिया और जीजा के सिर पर रखा दिया. फ्रेम में सबकुछ अच्छा नजर आता है कि तभी साले साहब का मन मजाक करने का हुआ. उसने पहले जीजाजी की टोपी चारों तरफ घुमा दी. दूल्हे ने पीछे मुढ़कर देखा कि साला मजाक कर रहा है तो खुद भी हंसने लगा. (Jija Saale Ka Viral Video)
सातवें आसमान पर पहुंच गया दूल्हे का गुस्सा
मगर मजाक इतने में ही खत्म नहीं हुआ. उसने टोपी उतार और सिर पर फेंक दी. इससे दूल्हा बुरा मान गया मगर चुपचाप बैठा रहा. इधर दुल्हन का भाई अब गंदे स्तर का मजाक करने लगा. वो दूल्हे के कंधे जोर जोर से दबोचने लगा. उसने के गाल दबाने लगा. कंधे बुरी तरह दबाने लगा. इससे दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और अपने साले की बुरी कुटाई कर दी. कुटाई भी ऐसी की उसे नानी याद आ गई. हांलाकि दुल्हन सहित कई लोगों को बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. (Jija Saale Ka Viral Video)
इसमें आखिर में किसी को कहते सुना जा सकता है कि साला मजाक नहीं कर सकता है. एक कहा कि साला है तो क्या ऐसा मजाक करेगा. वीडियो यूट्यूब पर Travel India नाम के चैनल पर भी अपलोड किया गया है. (Jija Saale Ka Viral Video)