Fridge Cleaning Tips: क्या आपके फ्रिज से भी आती है बदबू, तुरंत कर लें ये काम; सारी समस्या हो जाएगी खत्म...
Fridge Cleaning Tips: Does your fridge also smell, do this work immediately; All problems will be over... Fridge Cleaning Tips: क्या आपके फ्रिज से भी आती है बदबू, तुरंत कर लें ये काम; सारी समस्या हो जाएगी खत्म...




How to Clean Refrigerator:
आजकल हर घर में फ्रिज का होना आम बात हो गई है। सब्जी, फल, दूध और खाने-पीने जैसे आम उपभोग की चीजों को स्‍टोर करने के लिए इसकी अहमियत बढ गई है। लेकिन फ्रिज में रखी इन चीजों की मिली-जुली गंध से नाक सड़ने लगती है।
नया भारत डेस्क : घर के फ्रिज में अक्सर खाने के कई तरह के समान रखे जाता हैं और इन्हें लंबे समय तक स्टोर किया जाता है. इस वजह से कई बार फ्रिज से बदबू आने लगती है और सफाई करने के बाद भी बदबू नहीं जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप आसानी से फ्रिज की बदबू दूर (How to remove bad smell from Refrigerator) कर सकते हैं. (Fridge Cleaning Tips)
इस वजह से आती है फ्रिज से बदबू
फ्रिज से बदबू (Bad Smell from Fridge) आने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार लोग फ्रिज में खानों को बिना ढक्कन लगाए रख देते हैं. इस वजह से पूरे फ्रिज से बदबू आने लगती है. इसके अलावा कई बार फ्रिज के अंदर खाना, दूध या फिर जूस गिर जाता है, जिस कारण फ्रिज गंदा तो होता ही है, बदबू भी आने लगती है. इसके साथ ही कुछ हरी सब्जियां लंबे समय तक रखने की वजह से खराब हो जाती हैं और इस वजह से भी फ्रिज से बदबू आने लगती है. फ्रिज में खाने की चीजें रखते समय इन बातों का ध्यान रखकर बदबू से बचा जा सकता है. (Fridge Cleaning Tips)
बड़े काम का है संतरा
फ्रिज से आ रही बदबू को दूर करने के लिए संतरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए संतरे का रस निकालकर पानी में मिलाएं और फ्रिज की सफाई करें. इससे फ्रिज की सारी बदबू दूर हो जाएगी. संतरा की जगह पुदीना का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा फ्रिज को साफ करने के बाद फ्रिज के अंदर संतरे के छिलके भी रख सकते हैं. इससे भी बदबू दूर हो सकती है. (Fridge Cleaning Tips)
कॉफी बीन्स से भी बदबू हो जाएगी दूर
फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए कॉफी बीन्स भी अच्छा ऑप्शन है. कॉफी की स्मैल काफी स्ट्रॉन्ग होती है और इसलिए यह आसानी से फ्रिज की बदबू को दूर कर सकती है. अगर आपके फ्रिज से भी बदबू आ रही है तो कॉफी बीन्स का इस्तेमाल कर छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए कॉफी बीन्स का ग्राइंड कर लें और फिर इसे एक बाउल में डालकर फ्रिज में रख दें. (Fridge Cleaning Tips)
ब्रेड रखने से हो जाएगा काम
ब्रेड का इस्तेमाल तो ज्यादातर घरों में होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रेड का इस्तेमाल कर आप फ्रिज की बदबू दूर कर सकते हैं. अगर आपके भी फ्रिज से बदबू आती है तो ब्रेड आपके बहुत काम आ सकता है. इसके लिए फ्रिज के अंदर 2-3 ब्रेड रख दें. दरअसल, ब्रेड फ्रिज की बदबू को ऑब्जर्व कर लेता है. (Fridge Cleaning Tips)