Citroen eC3 EV: सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैच टाटा Nexon EV लग्जरी इंटीरियर के साथ कम कीमत में लॉन्च होगी ये नई इलेक्ट्रिक कार...

Citroën eC3 EV: Citroën eC3 electric hatch Tata Nexon EV will be launched at a low price with luxury interior This new electric car... Citroen eC3 EV: सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैच टाटा Nexon EV लग्जरी इंटीरियर के साथ कम कीमत में लॉन्च होगी ये नई इलेक्ट्रिक कार...

Citroen eC3 EV: सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैच टाटा Nexon EV लग्जरी इंटीरियर के साथ कम कीमत में लॉन्च होगी ये नई इलेक्ट्रिक कार...
Citroen eC3 EV: सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक हैच टाटा Nexon EV लग्जरी इंटीरियर के साथ कम कीमत में लॉन्च होगी ये नई इलेक्ट्रिक कार...

Citroen eC3 EV Specifications : 

 

नया भारत डेस्क : ऑटो एक्सपो 2023 में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयार में हैं। इनमें एक नाम सिट्रोन की eC3 इलेक्ट्रिक कार का भी है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी C3 हैचबैक पर काम कर रही है। मैनुफ़ैक्चर कम्पनी ने इस EV Car के नाम की पुष्टि कर दी है, इसका नाम eC3 है. सोशल मीडिया में Citroen eC3 EV की तस्वीर वायरल हो रही है, जहां इसे चार्जिंग स्टेशन के पास खड़े देखा जा रहा है. इस कार को कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। यह अपने स्टैण्डर्ड मॉडल के कम्पेरिजन में अधिक प्रीमियम होगी। Citroen eC3 EV के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे। (Citroen eC3 EV Specifications)

Citroen C3 Specifications And Features

Citroen C3 Battery Capacity : इलेक्ट्रिक वर्जन में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है।

Citroen C3 Power : इसकी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 85 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी।

Citroen C3 Torque : 140Nm की पीक पावर प्रोड्यूस करेगी।

Citroen C3 Seating Capacity : 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ में आएगी।

Citroen C3 Citroen Range : फुल चार्ज में 300-350 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है। (Citroen eC3 EV Specifications)

Citroen C3 Citroen Price

इस कार की शुरूआती एक्स-शो रूम कीमत 13 लाख रुपये के लगभग होगी।

Citroen C3 Citroen Competitors

इस कार का मुकाबला सीधे तौर पर eC3, Tata Tiago EV Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 जैसी कारों से होगा।

Citroen C3 Citroen Design And Features

लुक्स के मामले में अपने ICE वेरिएंट के सिमिलर होने वाली है। लेकिन इसका इंटीरियर इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना प्रीमियम होगा। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और बहुत से फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ऑटोमैटिक एसी, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, रियर डीफॉगर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। (Citroen eC3 EV Specifications)