Child in washing machine: खेलते-खेलते वाशिंग मशीन में घुसा बच्चा फिर ऑन कर दी बटन , इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला, देखें वीडियो...
Child in washing machine : While playing, the child entered the washing machine and then turned on the button, what happened after that was surprising, watch the video... Child in washing machine: खेलते-खेलते वाशिंग मशीन में घुसा बच्चा फिर ऑन कर दी बटन , इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला, देखें वीडियो...




Child in washing machine :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया के दौर में कई ऐसी चीजें नजर आती हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख कर हर कोई हैरानी जाहिर कर रहा है। खास तौर पर जब बच्चों को लेकर किसी तरह की बात आती है तो हैरानी होना लाजमी है। माता-पिता को भी बच्चों के लिए बेहद सावधान रहना चाहिए नहीं तो वे खेलते हुए बड़े जोखिम में पड़ सकते हैं। इसलिए समय-समय पर उन पर नजर रखनी चाहिए। वायरल हो रहा वीडियो में इसी से जुड़ा है. दो बच्चे भागकर वॉशिंग मशीन के पास पहुंचते हैं. मालूम होता है जैसे दोनों ने इसी के साथ मस्ती करने की सोची है. इसमें देखेंगे कि एक बच्चा मशीन के अंदर उस जगह समा जाता है जहां कपड़े सुखाए जाते है. वहीं सामने खड़ा बच्चा मशीन ऑन कर देता है. देखते ही देखते लड़का किसी कपड़े की तरह मशीन में गोल-गोल घूमने लगता है और बच्चों को मजा आ जाता है. इस तरह वॉशिंग मशीन में घुसकर बच्चों ने मस्ती शुरू कर दी. (Child in washing machine)
ट्विटर पर देखें इस वीडियो -
Ghoomar Ghoomar’#mazaktak #JustForFun pic.twitter.com/JoTfE7RTtB
— Surabhi Gupta (@Journo_Surabhi) May 30, 2023