VIDEO: CM भूपेश ने मृत किसान के बेटे से की बात.... ACS करेंगे किसानों के मुआवजे संबंधी मामलों की जांच.... CM बोले, दुख की घड़ी में हम पूरे परिवार के साथ.... देखें VIDEO मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा......
Chief Minister Bhupesh Baghel spoke son deceased farmer inquiry Additional Chief Secretary




...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृत किसान के बेटे से बात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की मुआवजा संबंधी मामले की अपर मुख्य सचिव से कराएंगे जांच।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मृत किसान स्व सियाराम पटेल के बेटे से फोन पर बात कर दुःख व्यक्त किया।
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुआवजा सम्बंधी मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।