CG- ट्रेन में कटने से युवती की मौत BIG NEWS : हेडफोन लगाए ट्रैक पर चल रही थी युवती…पायलट देता रहा हार्न…फिर जो हुआ…ट्रेन को आते देख कॉलेज की छात्रा ने लगाईं छलांग…दर्दनाक मौत...जांच में जुटी पुलिस……

Train sucide case chattisgarh सुबह ट्रेन से कटकर कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई

CG- ट्रेन में कटने से युवती की मौत BIG NEWS : हेडफोन लगाए ट्रैक पर चल रही थी युवती…पायलट देता रहा हार्न…फिर जो हुआ…ट्रेन को आते देख कॉलेज की छात्रा ने लगाईं छलांग…दर्दनाक मौत...जांच में जुटी पुलिस……

Young girl’s sucide 

दुर्ग 12 मार्च । (Train sucide case chattisgarh) पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्ला रेलवे फाटक से 1 किलोमीटर की दूरी पर आज सुबह ट्रेन से कटकर कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है अथवा उसके द्वारा आत्महत्या की गई है । अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मोहन नगर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूरी पर ही युवती का परिवार रहता है।(The girl was walking on the track with headphones)

 

दुर्ग में एक लड़की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के एक छात्रा हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चलती जा रही थी। ( train sucide) उसी दौरान पीछे से आई मालगाड़ी के लोको पायलट ने काफी देर तक हार्न दिया। हेडफोन की वजह से लड़की हार्न नहीं सुन पाई और वह उसकी चपेट में आ गई। मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम मामले को जांच में लिया है।(Thode college student jumped… Tragic death… Police engaged in investigation)

 

(Mohan nagar police durg )मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि युवती की पहचान गया नगर दुर्ग निवासी श्वेता यादव (24 साल) के रूप में हुई है। वह राजनांदगांव के दिग्विजय कॉलेज से मार्डन ऑफ ऑफिस मैनेजमेंट (MOM) का कोर्स करी थी। उसके पिता राधेचरण यादव गुंडरदेही जिले के तवेरा गांव में ग्राम पंचायत सचिव हैं और मां स्वाती यादव दुर्ग भारती कॉलेज में स्टेनो हैं।

 

(Police )बताया जा रहा है कि लड़की सुबह करीब 6 बजे बिना किसी को कुछ बताए निकली थी। इसके बाद वह सीधे उरला रेलवे फाटक की तरफ गई और रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने लड़की को देख लिया था और ट्रेन धीमा करते हुए हार्न भी दे रहा था। हेडफोन लगाए होने के चलते वह ट्रेन का हार्न सुन नहीं सकी। वहां कुछ लोगों ने भी उसे आवाज दी, लेकिन उसने नहीं सुना। इसके बाद पोल नंबर 818 के पास वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई।(The pilot kept honking… Then whatever happened… Seeing the train approaching, Thode college student jumped… Tragic death… Police engaged in investigation)