CG - ग्राम पातरीपारा में क्रिकेट प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से...

CG - ग्राम पातरीपारा में क्रिकेट प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से...
CG - ग्राम पातरीपारा में क्रिकेट प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से...

ग्राम पातरीपारा में क्रिकेट प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 


फरसगांव/विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के आश्रित ग्राम पातरीपारा में दीपावली के पावन अवसर पर‌ पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक 9 दिवसीय तक युवा संगठन क्रिकेट समिति के द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रथम विजेता 5001 रू , द्वितीय विजेता 2001 रू , प्रवेश शुल्क 350 रू रखा गया है क्रिकेट समिति के अध्यक्ष परदेशी नेताम, उपाध्यक्ष उमेश मरकाम, सचिव माधव मरकाम, कोषाध्यक्ष जागेश नेताम 7987976117, 8839548610, 839211947, 3905644186, 6261530442, 8770585354 इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी सम्पर्क कर सकते हैं।