CG: नाबालिग युवती ट्रेन के सामने कूदकर दे रही थी जान, फिर जो हुआ, 8 मिनट में....

CG: A minor girl was sacrificing her life by jumping in front of a train, then what happened in 8 minutes....

CG: नाबालिग युवती ट्रेन के सामने कूदकर दे रही थी जान, फिर जो हुआ, 8 मिनट में....
CG: नाबालिग युवती ट्रेन के सामने कूदकर दे रही थी जान, फिर जो हुआ, 8 मिनट में....

नयाभारत डेस्क। 17 वर्षीय नाबालिग युवती ट्रेन के सामने कूद कर जान दे रही थी। आठ मिनट में पहुँची डायल- 112 की टीम ने नाबालिग युवती के मंसूबों पर पानी फेर दिया।  पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा उक्त कर्मचारी के काम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया।

कोटा 112 टीम को ईवेंट प्राप्त हुआ कि एक नाबालिग युवती उम्र 17 वर्ष पारिवारिक विवाद के कारण कोटा रेलवे स्टेशन में आत्महत्या की नीयत से रेलवे पटरी की ओर बढ़ रही हैं डायल 112 द्वारा इवेंट को गंभीरता से लेते हुए आठ मिनट में घटनास्थल पहुंची और युवती को ट्रेन आने के पूर्व ही सुरक्षित बचा लिया गया। 

112 वाहन में बैठाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया एवं भविष्य में कभी भी इस तरह का कदम ना उठाने की सलाह देते हुए शांतिपूर्ण जीवन यापन करने की समझाइश दी गई। 112 टीम की इस सराहनीय कार्य पर नाबालिग युवती के परिजन द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं कोटा डायल 112 के आरक्षक 942 सुरेंद्र कौशिक का धन्यवाद किया।