CG में शीतलहर-कोहरा अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की अगले 48 घंटे के लिए घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी... जानें मौसम का अपडेट....
Chhattisgarh Weather रायपुर। मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने तथा प्रातःकाल में विरल से मध्यम सघन कोहरा बनने की संभावना है। (Cold wave conditions prevail and shallow to moderate fog formation very likely over Koriya, Surajpur, Balrampur, Sarguja and adjoining districts of Chhattisgarh)




Chhattisgarh Weather
रायपुर। मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने तथा प्रातःकाल में विरल से मध्यम सघन कोहरा बनने की संभावना है। (Cold wave conditions prevail and shallow to moderate fog formation very likely over Koriya, Surajpur, Balrampur, Sarguja and adjoining districts of Chhattisgarh)
प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 4 डिग्री की गिरावट संभावित है। प्रदेश में कल दिनांक 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहने तथा आकाश साफ रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में एक दो पैकेट में हल्के घना से मध्यम घना कोहरा प्रातःकाल में बन सकता है। बस्तर संभाग में अगले दो दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक न्युनतम तापमान में गिरावट होने को सम्भावना है।
दिशा निर्देश में कहा गया है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जावे, मौसम संबंधित समाचार व आपातकाल के संबंध में जारी समाचारो को ध्यान से सुने, वृद्ध एवं बच्चो का ध्यान रखे तथा उन्हे अकेला ना छोड़ें, आवश्यकतानुसार गर्म पानी पीते रहे, बिजली का प्रवाह अवरूद्ध होने की स्थिति में फ्रीज में खाने के सामान को 48 घंटे से ज्यादा न रखे।
शीतलहर से बचाव के लिए सिर व कान को टोपी या मफलर से ढक कर रखें, यदि कैरोसिन या कोल के हिटर का उपयोग करते हो तो गैस व धुंआ निकलने के लिए रोशनदान की व्यवस्था रखे, यदि सर्दी से संबंधित कोई प्रभाव शरीर पर दिखाई दे-जैसे नाक, कान, पैर-हाथ की उंगलियां आदि लाल हो, असामान्य तापमान की स्थिति, अत्यधिक कांपना, सुस्ती, कमजोरी, सांस लेने में आदि में परेशानी तो तत्काल अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करे।