ICAI CA Result: घोषित हुआ CA का परीक्षा परिणाम! ICAI अधिकारी ने दी जानकारी, यहाँ चेक करे अपना Result ....
ICAI CA Result: CA exam result declared! ICAI official gave information, check your result here .... ICAI CA Result: घोषित हुआ CA का परीक्षा परिणाम! ICAI अधिकारी ने दी जानकारी, यहाँ चेक करे अपना Result ....




ICAI CA Exam 2022 Result :
नया भारत डेस्क : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट (ICAI CA Result 2022) जारी कर दिया। जो उम्मीदवार मई 2022 में सीए फाइनल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट !चेक कर सकते हैं। (ICAI CA Exam 2022)
आईसीएआई के अधिकारी धीरज खंडेलवाल ने बताया कि परीक्षा के नतीजे 14 जनवरी से पहले और नए क्वालीफाई स्टूडेंट्स का दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को किया जाएगा। आपको बता दें कि सीए इंटर एग्जाम 2 से 17 नवंबर के बीच आयोजित हुए थे, वहीं सीए फाइनल ईयर के एग्जाम 1 नवंबर को आयोजित किए गए थे। नवंबर सेशन के रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगइन कर नतीजे देखने होंगे। (ICAI CA Exam 2022)
इस साल, परीक्षा देश भर के 29 शहरों में लगभग 277 केंद्रों और अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत और मस्कट में आठ विदेशी केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
ICAI CA Foundation Exam 2022 ऐसे देंखे रिजल्ट :
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org. पर जाएं।
- आपकी स्क्रीन पर आए आईसीएआई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद “LOGIN/REGISTER” लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक डिटेल्स जैसे आवेदन संख्या, रोल नंबर जन्म तिथि, ई-मेल पता, संपर्क नंबर आदि दर्ज करें।
- अपना रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। (ICAI CA Exam 2022)