CG- बड़ा हादसा VIDEO: राशन ले जा रहा ट्रैक्टर बहा बाढ़ के पानी में... देखते ही देखते पानी में डूबा पूरा ट्रैक्टर... फिर जो हुआ... देखें बहते ट्रैक्टर का वीडियो....
Chhattisgarh Video Tractor full of ration Washed away in River bijapur news: बड़ी खबर आ रही है कि राशन से भरा ट्रैक्टर नदी में बह गया. ट्रैक्टर सवार लोगों ने तैरकर जान बचाई. बीजापुर के भोपालपटनम से सेंड्रा इलाके के ग्रामीणों का राशन ले जाते हुए किसान का ट्रैक्टर नाले में बह गया. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. ग्रामीणों का राशन ले जाते हुए जल्ला नाले के बीच में पहुंचते ही एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव की चपेट आ गया और बह गया.




Chhattisgarh Video Tractor full of ration Washed away in River
bijapur news: बड़ी खबर आ रही है कि राशन से भरा ट्रैक्टर नाले में बह गया. ट्रैक्टर सवार लोगों ने तैरकर जान बचाई. बीजापुर के भोपालपटनम से सेंड्रा इलाके के ग्रामीणों का राशन ले जाते हुए किसान का ट्रैक्टर नाले में बह गया. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. ग्रामीणों का राशन ले जाते हुए जल्ला नाले के बीच में पहुंचते ही एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव की चपेट आ गया और बह गया.
ड्राइवर सहित ट्रैक्टर पर सवार ग्रामीण तैरकर नाले से बाहर निकले और अपनी जान बचाई. राशन से भरा ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बहता चला गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर एक किलोमीटर दूर जाकर पेड़ में फंसा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि भोपालपटनम में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अपना राशन लेकर घर जा रहे थे. तभी नाले के बीच में पहुंचते ही अचानक पानी का बहाव बढ़ गया.
ट्रैक्टर में बैठे लोग कूदकर अपनी जान बचा ली. ट्रैक्टर मालिक किसान मिच्चा मारा ने बताया कि बड़ी मुश्किल से अपने पुत्र के नाम से दीपावली में ट्रैक्टर खरीदी है. कानलापर्ति के ग्रामीणों ने बताया है कि राशन दुकान से राशन भोपालपटनम आकर ले जाना पड़ता है. इससे पहले बीजापुर में पीडीएस चावल से लदा एक ट्रक भी नदी में बह गया था.
देखें वीडियो