CG भारी बारिश BIG अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... भारी बारिश की संभावना... बिजली गिरने की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....
Chhattisgarh Heavy Rain Alert रायपुर। मौसम विभाग ने चेतावनी (Warning) जारी की है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम सारांश (Weather Summary) अनुसार प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई तथा प्रदेश के दक्षिणी भाग के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गयी।




Chhattisgarh Heavy Rain Alert
रायपुर। मौसम विभाग ने चेतावनी (Warning) जारी की है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम सारांश (Weather Summary) अनुसार प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई तथा प्रदेश के दक्षिणी भाग के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गयी।
प्रदेश में कल दिनांक 13 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ (दुर्ग और रायपुर तथा इससे लगे बिलासपुर संभाग और बस्तर संभाग के जिले) रहने की संभावना है।
दक्षिण तटीय उड़ीसा और उसके आसपास स्थित निम्न दाब का क्षेत्र प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित हो गया है इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, मंडला, रायपुर, झारसुगड़ा, निम्न दाब के केंद्र से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। पूर्व-पश्चिम विंड डियर जोन 20 डिग्री उत्तर में स्थित है।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 308.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 12 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 714.4 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 120.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।