मस्तूरी क्षेत्र में रोड़ कि समस्या चरम पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों पर काम नहीं करा पाने का फोड़ रहें ठीकरा अगले चुनाव में समझने कि कर रहें बात जयरामनगर क्रॉसिंग से लेकर सोन तक सड़क की खस्ता हाल पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी क्षेत्र में रोड़ कि समस्या चरम पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों पर काम नहीं करा पाने का फोड़ रहें ठीकरा अगले चुनाव में समझने कि कर रहें बात जयरामनगर क्रॉसिंग से लेकर सोन तक सड़क की खस्ता हाल पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी क्षेत्र में रोड़ कि समस्या चरम पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों पर काम नहीं करा पाने का फोड़ रहें ठीकरा अगले चुनाव में समझने कि कर रहें बात जयरामनगर क्रॉसिंग से लेकर सोन तक सड़क की खस्ता हाल पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी क्षेत्र में कई रोड़ों की हालत ऐसी हो गई है कि लोगों के मन में वहां से गुजरते समय लगातार भय और दहशत का माहौल बना रहता है इनमे सबसे ज्यादा मुसीबत जयरामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास बना गढ्ढा हैं ये रोड सबसे ब्यस्त रोड में से हैं जहाँ थोड़ी देर भी फाटक बंद रहता हैं तो गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती हैं और इस रोड पर भारी गाड़ियां लगातार चलती हैं पर खैरा साइड पर जस्ट फाटक के सामने भारी और बड़ा बड़ा गढ्ढा हो गया हैं जो हजारों राहगीरों के लिए नित नये समस्या पैदा कर रहा हैं लोग यहाँ से रोज गुजरते से पहले भगवान को याद करते हैं और बोलते हैं यहाँ से सेफ निकाल लेना भगवान क्यों की इन गड्ढों को देख कर सभी डर जाते हैं और ये किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहीं हैं ऐसा लगता हैं ऊपर से यहाँ से गुजरने वालों को जल्दी रहती हैं सबके मन में रहता हैं कहीं फाटक जल्दी से बंद ना हो जाय ऊपर से ये रोड का बुरा हाल, बात क्षेत्र की करें तो मस्तूरी विधान सभा में रोड की समस्या चरम पर हैं पर कोई ध्यान नहीं दें रहें सब बस चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं बाकि पांच साल भूल जाते हैं जनता की समस्या से इनको कोई सरोकार नहीं ऐसा जनता का कहना हैँ चाहे बात सोनसरी सोन बसंतपुर अमलडीहा पहुंच मार्ग की करें या केवतरा की रोड की करें चाहे मल्हार से ओखर पहुंच रोड की करें या मल्हार से भरारी टांगर बोहरडीह केवटाडीह भुतहा पहुंच मार्ग की करें या जयरामनगर रेलवे फाटक के पास ख़तरनाक गड्ढों की ये सब जनता के लिए भारी समस्या बनी हुई हैं इससे एक बात और निकल कर आती हैँ कि अगली बार जब भी चुनाव हो तो आपको ऐसे लोगों को चुन कर लाना होगा जो क्षेत्र कि मुलभुत समस्या बिजली,पानी सडक,से लोगों को निजात दिला सके ऐसे लोगों को ना चुनें जो सिर्फ मीडिया में बोलने पर भरोसा रखते हो आपको बताते चले कि मस्तूरी मुख्यालय के आसपास के गावों में ये सभी समस्या नहीं हैँ क्यों कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तगड़े हैँ और ये अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा रहें हैँ पर जिन क्षेत्र में जनप्रतिनिधि जीत कर सिर्फ पैसा कमाने के लिए अपने फण्ड को भी बेच दें रहें हैँ वही ये स्थिति निर्मित हो रहीं हैँ इनके पास इतना फण्ड होता हैँ कि ये इन छोटी मोटी समस्याओ को दूर कर सकते हैँ पर इनको जनता कि समस्या से कोई सरोकार नहीं हैँ इनको सिर्फ कमीशन चाहिए इसलिए अगली बार वोट करने से पहले एक बार जरूर सोचियेगा कि जो पहले थे उन्होंने आपके लिए क्या किया बीते पांच सालों में अगर आपको लगे कि सही काम हुआ हैँ तो दोबारा जरूर वोट करें नहीं तो खाओ पीओ सबका पर वोट सिर्फ विकास और योग्यता के आधार पर करें!