Chhattisgarh Road Accident: बस व स्कूटी की जोरदार भिड़ंत,मौके पर स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत…स्कूटी के उड़े परखच्चे
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में तेज रफ़्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Chhattisgarh Road Accident
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में तेज रफ़्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक मघ्यप्रदेश के कोतमा के रहने वाले थे। घटना मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली थान क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, नफीस ट्रेवल्स की बस शहडोल से मनेन्द्रगढ़ आ रही थी। इस दौरान अनूपपुर रोड एनएच सिद्धबाबा घाटी पर मनेद्रगढ़ से कोतमा जा रहे स्कूटी सवारों को बस ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। वहीं, तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
