CG- 3 युवकों की दर्दनाक मौत BIG NEWS: भीषण सड़क हादसा.... तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी.... हादसे में 3 युवकों की मौत.... 3 की हालत गंभीर....
Chhattisgarh road accident news 3 people traumatic died horrific speeding car fell




Chhattisgarh road accident news, 3 people died
दंतेवाडा। सड़क हादसे (road accident) में 3 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल (severely injured) बताए जा रहे हैं। हादसा जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 (Jagdalpur-Bijapur National Highway 63) में गीदम थाना क्षेत्र में हुआ। स्कॉर्पियो सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिन युवकों की मौके पर मौत हुई है वे करीब डेढ़ घंटे तक दुर्घटना के बाद वाहन में फंसे रहे। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है। स्कॉर्पियोंवाहन में सवार सभी जिओ कंपनी के लिए काम करते थे काम करते थे। (Chhattisgarh road accident news, 3 people died, speeding car fell)
कोई केबल बिछाने का काम तो कोई टावर मेंटेनेंस का काम करता था। ये सभी इसी काम से गीदम से बीजापुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सुरोखी के पुलिस कैंप के पास वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे सीधे खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार 2 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। हादसे के बाद सुरोखी पुलिस कैंप और गीदम थाना के जवान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने एम्बुलेंस 108 को इसकी जानकारी दी। (Chhattisgarh road accident news, 3 people died, speeding car fell)
एंबुलेंस की मदद से सभी को गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन इस बीच घायल एक और युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन युवकों का गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मृतकों में से एक युवक की शिनाख्त नंदों गाईन के रूप में हुई है। जो कांकेर जिले के पखांजूर इलाके का रहने वाला है। वहीं बाकी के बारे में पुलिस अभी पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि जब इस हादसे की जानकारी गीदम नगर के लोगों को मिली तो शहर के युवा भी मौके पर पहुंच गए। (Chhattisgarh road accident news, 3 people died, speeding car fell)