CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित... निलंबन आदेश जारी... जानें मामला... देखें आदेश.....
Chhattisgarh patwari suspended order issued




Chhattisgarh, patwari suspended
बिलासपुर। भुवनेश्वर पटेल पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलबिंत किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है की भुवनेश्वर पटेल पटवारी हल्का नं. 18 मुख्यालय जांजी तहसील सीपत को ग्राम पंधी स्थित भूमि के बंटवारा प्रकरण के संबंध में न्यायालय तहसीलदार सीपत के द्वारा ज्ञापन जारी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। तद्उपरान्त आपके द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।
जारी आदेश में कहा गया है की पुनः स्मरण पत्र दिनांक 16.09.2022 को जारी किया गया था, फिर भी आपके द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। आपका उक्त कृत्य अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता श्रेणी के अंतर्गत है जो कि छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 के विपरीत है
जारी आदेश में कहा गया है की अतः भुवनेश्वर पटेल प.ह.नं.-18 तहसील सीपत को तत्काल प्रभाव से निलबिंत किया जाता है, निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सीपत में रहेगा । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।।