CG Accident News : रक्षा बंधन की खुशियों पर लगा ग्रहण, राखी बंधवाने जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 2 बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में 1 की मौके पर मौत, 4 की हालत गंभीर....
रक्षा बंधन की खुशियों पर ग्रहण लग गया है। पत्थलगांव के किलकिला हाइवे पर 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई। हादसा इतना भयानक था कि, एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बच्चे समेत 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।




जशपुर। रक्षा बंधन की खुशियों पर ग्रहण लग गया है। पत्थलगांव के किलकिला हाइवे पर 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई। हादसा इतना भयानक था कि, एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बच्चे समेत 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 2 बच्चे अपने माता-पिता के साथ राखी बांधवाने बागबहार जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 बच्चे सहित उनके माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलोंं को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है। पत्थलगांव थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है।