CG- नियुक्ति आदेश जारी BIG ब्रेकिंग: सभी कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी... प्रत्येक समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 5 सदस्यों की नियुक्ति.....

Chhattisgarh Orders issued appointment Incharge Committees agricultural markets कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। अब तक भार साधक अधिकारियों के माध्यम से कामकाज का संचालन हो रहा था। छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। 

CG- नियुक्ति आदेश जारी BIG ब्रेकिंग: सभी कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी... प्रत्येक समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 5 सदस्यों की नियुक्ति.....
CG- नियुक्ति आदेश जारी BIG ब्रेकिंग: सभी कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी... प्रत्येक समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 5 सदस्यों की नियुक्ति.....

Chhattisgarh Orders issued for appointment of Incharge Committees in agricultural markets

 

रायपुर 29 जून 2022। कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। अब तक भार साधक अधिकारियों के माध्यम से कामकाज का संचालन हो रहा था। छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। 

 

प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।