CG- 2 युवती सहित 5 ड्रग पैडलर्स गिरफ्तार: मॉल के पास लग्जरी गाड़ी में पकड़ा गया आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ, नए साल पर बड़े पैमाने पर खपाने की थी तैयारी......

5 drug peddlers including 2 girls arrested, The accused were caught red-handed with drugs in a luxury car रायपुर। एम.डी. ड्रग्स की तस्करी/बिक्री करने वाले 02 महिला एवं 03 पुरूष सहित कुल 05 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया गया है। थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अम्बुजा मॉल के पास लग्जरी चार पहिया वाहन में आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियान ड्रग्स को गोवा से लाए है। आरोपियों के कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों से जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 20,90,000/- रूपये है।

CG- 2 युवती सहित 5 ड्रग पैडलर्स गिरफ्तार: मॉल के पास लग्जरी गाड़ी में पकड़ा गया आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ, नए साल पर बड़े पैमाने पर खपाने की थी तैयारी......
CG- 2 युवती सहित 5 ड्रग पैडलर्स गिरफ्तार: मॉल के पास लग्जरी गाड़ी में पकड़ा गया आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ, नए साल पर बड़े पैमाने पर खपाने की थी तैयारी......

5 drug peddlers including 2 girls arrested, The accused were caught red-handed with drugs in a luxury car

 

रायपुर। एम.डी. ड्रग्स की तस्करी/बिक्री करने वाले 02 महिला एवं 03 पुरूष सहित कुल 05 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया गया है। थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अम्बुजा मॉल के पास लग्जरी चार पहिया वाहन में आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियान ड्रग्स को गोवा से लाए है। आरोपियों के कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों से जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 20,90,000/- रूपये है।

 

नव वर्ष आगमन को ध्यान में रखते हुए नशे का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। नशे का काला कारोबार समाप्त करने हेतु रायपुर पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अम्बुजा मॉल के पास लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास ड्रग्स रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। 

 

एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चार पहिया वाहन की पतासाजी करते हुए चार पहिया वाहन को चिन्हांकित कर वाहन के पास जाकर देखने पर पाया गया कि वाहन के अंदर 02 पुरूष एवं 01 महिला सवार थे। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार तीनों से पूछताछ करने पर उन्होने ने अपना नाम प्रखर मारवा, मोह.आवेश एवं प्रिया स्वर्णकार निवासी रायपुर का होना बताया। 

 

टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में एम.डी. ड्रग्स रखा होना पाया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एम.डी. ड्रग्स को गोवा से लाना बताने के साथ ही अपने अन्य साथी अभय ठाकुर एवं नेहा भगत के साथ मिलकर एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन जे 6828 में घुम-घुम कर एम.डी. ड्रग्स की तस्करी/बिक्री करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त अभय ठाकुर एवं नेहा भगत की पतासाजी कर उनको भी पकड़ा गया। 

 

पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90,000/- रूपये एवं एम.डी. ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन जे 6828 कीमती लगभग 20,00,000/- जुमला कीमती 20,90,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियांे के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 457/22 धारा 21(ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट

  

01. प्रखर मारवा पिता समित मारवा उम्र 26 साल निवासी ब्लॉक ए फ्लैट नं. 102 तेंदुआ अपार्टमेंट दलदल सिवनी थाना पण्डरी रायपुर।

 

02. अभय कुमार मिर्चे पिता कन्हैया लाल मिर्चे उम्र 19 साल निवासी गली नं. 02 तेलीबांधा।

 

03. मोह. आवेश पिता मोह. असलम उम्र 22 साल निवासी फव्वारा चौक के पास बैरन बाजार।

 

04. प्रिया स्वर्णकार पिता शत्रुघन स्वर्णकार उम्र 27 साल निवासी ए-24 मारूती रेसीडेन्सी अमलीडीह।

 

05. नेहा भगत पिता धनी राम भगत उम्र 24 साल निवासी म.नं. 124 व्ही.आई. पी स्टेट शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर स्थाई पता सीतापुर सरगुजा।