CG ब्रेकिंग : नक्सलियों के बिछाए IED की चपेट में आया ग्रामीण, IED ब्लास्ट में दों की मौत,एक घायल….
नारायणपुर में IED की चपेट में आया ग्रामीण, IED ब्लास्ट में एक की मौत,एक घायल….




नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिले में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आने से दों मजदूर की मौत हो गई है.
वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. यह मामला छोटेडोंगर थाना इलाके का है. हालांकि इस घटना की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आमदई निको माइंस के दो मजदूर आ गए. जिसमें दों की मौत हो गई जबकि एक घायल है.
बताया जा रहा है कि आमदई निको माइंस के मजदूर जंगल की तरफ से काम पर जा रहे थे. इसी दौरान मजदूर का पैर पड़ा प्रेशर बम पर पड़ा, जिससे IED ब्लास्ट हुआ. सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई जब तीन मजदूर छोटे डोंगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में काम के लिए जा रहे थे।