CG- JOB: 45 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास से लेकर स्नातक के लिए नौकरी का मौका, सैलरी 20,000 रूपए तक, देखें डिटेल....
Chhattisgarh Job News, Recruitment for 45 posts, job opportunity for 12th pass to graduate कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर में 14 नवंबर 2022 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समृद्धि किसान बायो प्लॉटेक, गीता काम्प्लेक्स, उसलापुर, बिलासपुर द्वारा ग्रुप लीडर (पुरूष) के 12 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण तथा 2-3 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 15,000-20,000 रूपए, आयुसीमा 22 से 35 वर्ष), सेल्स आफिसर (पुरूष) के 32 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण तथा 0-1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 10,000-15,000 रूपए, आयुसीमा 20 से 30 वर्ष), एफ.ओ.ई. के 1 पद (न्यून.शैक्ष.यो. बी.कॉम. व टैली कार्य का ज्ञान तथा 1-2 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 6,000-8,000 रूपए, आयुसीमा 20 से 35 वर्ष) पर भर्ती किया जाना है। (Placement camp organized on Monday 14 November in Kawardha)
Chhattisgarh Job News, Recruitment for 45 posts, job opportunity for 12th pass to graduate
कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर में 14 नवंबर 2022 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समृद्धि किसान बायो प्लॉटेक, गीता काम्प्लेक्स, उसलापुर, बिलासपुर द्वारा ग्रुप लीडर (पुरूष) के 12 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण तथा 2-3 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 15,000-20,000 रूपए, आयुसीमा 22 से 35 वर्ष), सेल्स आफिसर (पुरूष) के 32 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण तथा 0-1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 10,000-15,000 रूपए, आयुसीमा 20 से 30 वर्ष), एफ.ओ.ई. के 1 पद (न्यून.शैक्ष.यो. बी.कॉम. व टैली कार्य का ज्ञान तथा 1-2 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 6,000-8,000 रूपए, आयुसीमा 20 से 35 वर्ष) पर भर्ती किया जाना है। (Placement camp organized on Monday 14 November in Kawardha)
उक्त पदों हेतु कार्यक्षेत्र कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर जिला है। जिला रोजगार कार्यालय, नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में काय के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। (Placement camp organized on Monday 14 November in Kawardha)
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इस के लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। (Placement camp organized on Monday 14 November in Kawardha)
