CM भूपेश का ऐलान: यहां खुलेगा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल... डॉक्टर पोस्टिंग, सहकारी बैंक, विद्युत सब स्टेशन, मंदिर का जीर्णोद्धार, सामुदायिक भवन, रोड निर्माण, खेल मैदान समेत कई घोषणाएं, पढ़िए.....
Chhattisgarh, Bhent-Mulaqat Abhiyan, Announcements made by Chief Minister Bhupesh Baghel रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात के लिए जांजगीर-चांपा पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान घोषणाएं की गई। पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा....




Chhattisgarh, Bhent-Mulaqat Abhiyan, Announcements made by Chief Minister Bhupesh Baghel
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात के लिए जांजगीर-चांपा पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान घोषणाएं की गई। पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा....
ग्राम - सेमरा, विकासखण्ड - नवागढ़
ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण किया जाएगा।
ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जाएगा।
नवागढ़ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
ग्राम कुटरा हाई स्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण किया जाएगा।
नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जाएगी।
ग्राम औरी में सी.सी. रोड बनाई जाएगी।
ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण की घोषणा की।
शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर करने की घोषणा।
ग्राम उदय भाठा हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी के रूप में करने की घोषणा।
नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा।
ग्राम- सिवनी, विकासखण्ड- नवागढ़
सिवनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगेगा पेवर ब्लॉक।
सिवनी में स्वर्गीय धर्मदत्त पाण्डेय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की पदस्थापना।
सिवनी के डिपरीपारा में होगा विद्युत सब स्टेशन की स्थापना।
सिवनी में सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन निर्माण की घोषणा।
संतोषी माता मेला परिसर में प्रसाधन की व्यवस्था करने की घोषणा।
कन्हाईबंद में छतराम सूर्यवंशी के घर से अण्डरब्रिज होकर नैला फाटक तक पक्की सड़क बनाई जाएगी।
पाली में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन निर्माण।
बोड़सरा एवं मरकाडीह में नवीन पंचायत भवन निर्माण।
करमंदी में उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण।
जांजगीर
मुख्यमंत्री ने सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन के उन्नयन के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने साहू समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए दिए।
मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय में यादव समाज समाज के भवन के लिए 20 लाख की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने अथारिया कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने कन्नौजिया कुर्मी समाज की मांग पर शिवरीनारायण धर्मशाला के जीर्णाेद्धार के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति की।
मुख्यमंत्री ने कहरा समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति दी।