CG- 3 की मौत: बड़ा हादसा... राखड़ की खुदाई के दौरान 5 लोग मलबे में दबे... दो महिला सहित तीन की मौत... 2 घायल... मुख्यमंत्री ने प्रकट किया दुःख.....

Chhattisgarh News, Buried under debris during excavation of ash, Three including two women died, Minor injured, Siltara, Raipur

CG- 3 की मौत: बड़ा हादसा... राखड़ की खुदाई के दौरान 5 लोग मलबे में दबे... दो महिला सहित तीन की मौत... 2 घायल... मुख्यमंत्री ने प्रकट किया दुःख.....
CG- 3 की मौत: बड़ा हादसा... राखड़ की खुदाई के दौरान 5 लोग मलबे में दबे... दो महिला सहित तीन की मौत... 2 घायल... मुख्यमंत्री ने प्रकट किया दुःख.....

Chhattisgarh News, Buried under debris during excavation of ash, Three including two women died, Minor injured

Siltara, Raipur: बड़े हादसे की खबर है। राखड़ खुदाई कर रहे 5 लोग मलबे में दब गए। दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। हादसा राजधानी रायपुर के सिलतरा में हुआ। हादसे में मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, और पांचो गहरे की मौत हुई है। सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के निवासी हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। 

पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे। जिसमें कोयला रहता है, जिसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के काम आता है। यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी। जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए। 3 की मौत हो गई है। 2 का इलाज जारी है। 

 

मुख्यमंत्री ने सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान तीन लोगों की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं जिनका उपचार जारी है।