CG VIDEO: SP का फूटा सिर...दो पक्षों के बीच झड़प... जमकर पत्थरबाजी और लाठियां चली...रोकने आए एसपी के सिर पर भी पत्थर लगा...सर पर गंभीर चोट... देखे वीडियो......

Chhattisgarh News, SP injured, Clash between two parties, Stone pelting, Narayanpur: नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सदानंद कुमार के सर पर चोट आई है. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सदानंद कुमार के सर पर टांके भी लगाए गए हैं. उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हुई. दोनों तरफ से जमकर मारपीट, हुई. जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. 

CG VIDEO: SP का फूटा सिर...दो पक्षों के बीच झड़प... जमकर पत्थरबाजी और लाठियां चली...रोकने आए एसपी के सिर पर भी पत्थर लगा...सर पर गंभीर चोट... देखे वीडियो......
CG VIDEO: SP का फूटा सिर...दो पक्षों के बीच झड़प... जमकर पत्थरबाजी और लाठियां चली...रोकने आए एसपी के सिर पर भी पत्थर लगा...सर पर गंभीर चोट... देखे वीडियो......

Chhattisgarh News, SP injured, Clash between two parties, Stone pelting

 

Narayanpur: नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सदानंद कुमार के सर पर चोट आई है. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सदानंद कुमार के सर पर टांके भी लगाए गए हैं. उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हुई. दोनों तरफ से जमकर मारपीट, हुई. जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. 

 

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. आईजी सुंदर राज पी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल हालात सामान्य हैं और स्थिति को काबू में कर लिया गया है. धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

विडियो 1 

 

 

 

हफ्तेभर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे. उन्हें गांववालों ने मार कर भगा दिया था. इसके दूसरे दिन गांव में बड़ी संख्या में समाज के लोग आए. उन्होंने गांववालों से मारपीट की. यह मामला कुछ दिन शांत रहा, फिर रविवार को ईसाई समाज के कुछ लोग फिर गांव पहुंचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया. जब गांव वालों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की. इसी के विरोध में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे और चर्च में पथराव कर रहे थे.

विडियो 2