Chhattisgarh ACB raid : घूसखोरों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई,कार्यपालन अभियंता के घर मारी रेड,सहायक संचालक व मानचित्रकार,RI को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार….
छत्तीसगढ़ में आज कई ज़िलोंमें लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जगह-जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कोंडागांव जिले में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता के सरकारी निवास पर टीम ने छापा मारा है




Chhattisgarh ACB raid
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में आज कई ज़िलोंमें लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जगह-जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कोंडागांव जिले में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता के सरकारी निवास पर टीम ने छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान 50 हजार कैश बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि, कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम पर सप्लीमेंट्री कार्य के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार तुषार देवांगन ने कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत ईओडब्ल्यू, एसीबी में दर्ज कराई थी। जगदलपुर से आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को टीआर मेश्राम के शासकीय आवास में दबिश दी। इस दौरान बंगले से 50 हजार कैश बरामद हुआ।
सहायक संचालक व मानचित्रकार को एनओसी के एवज में 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अंबिकापुर नगर निवेश कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर छापा मारकर सहायक संचालक व मानचित्रकार को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ने भूमि उपयोगिता का एनओसी देने के एवज में रुपयों की डिमांड की थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की थी। इसके बाद टीम ने उन्हें पकडऩे की योजना बनाई थी।
अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी वसीम बारी को अपने रिश्तेदार की भूमि की उपयोगिता के एनओसी की जरूरत थी। इसके लिए वह नगरीय निकाय कार्यालय अंबिकापुर दफ्तर में पिछले दिनों पहुंचा था। एनओसी के एवज में वहां पदस्थ सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान व मानचित्रकार निलेश्वर कुमार धु्रव द्वारा 35 हजार रुपए की डिमांड की गई थी।
वसीम बारी उन्हें रुपए नहीं देना चाहता था। कई बार निवेदन करने के बाद भी उन्होंने बिना पैसे लिए काम नहीं करने की बात कही। इसके बाद उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर टीम से की।
एसीबी की टीम ने सहायक संचालक व मानचित्रकार को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। इसके लिए रिश्वत की राशि के बारे में पहले मोबाइल पर दोनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग कराई। इसके बाद प्लान के अनुसार शुक्रवार की दोपहर केमिकल लगे रुपए देकर उसे नगर निवेश कार्यालय में भेजा।
शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे केमिकल लगा 35 हजार रुपए लेकर पीडि़त नगरीय निवेश कार्यालय पहुंचा। उसने जैसे ही रुपए सहायक संचालक व मानचित्रकार के हाथ में दी, आस-पास पहले से मौजूद टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को अपने साथ ले गई है।
RI एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...
ACB की टीम ने बिलासपुर राजस्व विभाग में पदस्थ रेवेन्यू इंस्पेक्टर संतोष देवांगन को घूस लेते गिरफ्तार किया है। RI को एक लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।दरअसल जमीन के काम को काफी दिनों तक RI अटकाया हुआ था, काम नहीं करने पर राजस्व निरीक्षक से प्रार्थी ने जब संपर्क किया तो, उसने 1 लाख रिश्वत की मांग कर ली।इसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। ACB ने पूरे मामले की जांच की और फिर शिकायत सही पाया।
आज एसीबी के अधिकारी सफेद लिबास में तहसील कार्यालय पहुंचे थे, जहां जैसे ही RI ने 1 लाख रिश्वत लिया वैसे ही सफेद लिबास में मौजूद ACB भी के अधिकारियों ने राजस्व इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। RI से पूछताछ चल रही है
बता दें कि तहसील कार्यालय बिलासपुर में लेनदेन को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने भी फटकार लगाई थी। कार्य नहीं होने पर रिश्वत की मांग के चलते घुमाए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सभी लिपिकों और पटवारियों और आरआई का तबादला कर दिया गया था। फिर भी रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है।