CG में जीजा-साला सहित 3 की मौत: शराब के नशे में थे... ईंट भट्‌ठे के ऊपर सो गए... कंबल ओढ़कर सोए तो फिर उठे ही नहीं... सुबह मिली तीनों की लाश... गांव में दहशत....

तीन लोगों की मौत की खबर है. मृतकों में जीजा-साला शामिल है. तीसरा भी उनका नजदीकी रिश्तेदार है. तीनों शराब के नशे में थे. रात को कंबल ओढ़कर सोए थे. फिर सुबह उठे ही नहीं. ईंट भट्‌ठे के ऊपर सो रहे 3 लोगों की दम घुटने से जान चली गई. बलरामपुर जिले के गणेशमोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी अंतर्गत कोटपाली का मामला है. राजदेव(28) ने अपनी ही जमीन पर ईंट भट्‌ठा बनाया है. भट्‌ठे में आग लगाई गई थी.

CG में जीजा-साला सहित 3 की मौत: शराब के नशे में थे... ईंट भट्‌ठे के ऊपर सो गए... कंबल ओढ़कर सोए तो फिर उठे ही नहीं... सुबह मिली तीनों की लाश... गांव में दहशत....
CG में जीजा-साला सहित 3 की मौत: शराब के नशे में थे... ईंट भट्‌ठे के ऊपर सो गए... कंबल ओढ़कर सोए तो फिर उठे ही नहीं... सुबह मिली तीनों की लाश... गांव में दहशत....

Chhattisgarh News, 3 people died, slept on brick kiln

Balrampur: तीन लोगों की मौत की खबर है. मृतकों में जीजा-साला शामिल है. तीसरा भी उनका नजदीकी रिश्तेदार है. तीनों शराब के नशे में थे. रात को कंबल ओढ़कर सोए थे. फिर सुबह उठे ही नहीं. ईंट भट्‌ठे के ऊपर सो रहे 3 लोगों की दम घुटने से जान चली गई. बलरामपुर जिले के गणेशमोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी अंतर्गत कोटपाली का मामला है. राजदेव(28) ने अपनी ही जमीन पर ईंट भट्‌ठा बनाया है. भट्‌ठे में आग लगाई गई थी. 

रात में राजदेव अपने जीजा बनवा चेरवा (40), रिश्तेदार छोटू चेरवा (20) और गांव के ही एक युवक अजय चेरवा को लेकर वहां पहुंचा था. यहां पहुंचने के पहले चारों ने साथ में शराब पी थी. खाना भी खाया था. यहां पहुंचने के बाद सीढ़ी के सहारे चारों भट्ठे पर चढ़े और कंबल ओढ़कर सो गए थे. शराब के नशे में होने के कारण रात को ही अजय चोरवा नीचे गिर गया. फिर भी उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था और वह जमीन पर ही सो गया. 

तीनों कंबल ओढ़कर सो रहे थे. सुबह तीनों की मौत हो गई है. घटना के बाद उसने तुरंत परिजनों को इस बात की सूचना दीे. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ईट भट्ठे के नीचे आग जलाकर भट्ठे के ऊपर अपने रिश्तेदार राजदेव चेरवा व अंबिकापुर के ग्राम असोला से आए साले 20 छोटू के साथ सो रहे थे. कंबल ओढ़कर सोने के कारण तीनों का दम घुट गया होगा.