Chhattisgarh JOB: मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑफिस स्टॉफ, डिलीवरी ब्वॉय के 82 पदों पर भर्तियां... सैलरी 30 हजार तक... देखें डिटेल....

Chhattisgarh JOB, Recruitment for 82 posts of Manager, Sales Executive, Office Staff, Delivery Boy रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। (Placement camp organized on 9th January)

Chhattisgarh JOB: मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑफिस स्टॉफ, डिलीवरी ब्वॉय के 82 पदों पर भर्तियां... सैलरी 30 हजार तक... देखें डिटेल....
Chhattisgarh JOB: मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑफिस स्टॉफ, डिलीवरी ब्वॉय के 82 पदों पर भर्तियां... सैलरी 30 हजार तक... देखें डिटेल....

Chhattisgarh JOB, Recruitment for 82 posts of Manager, Sales Executive, Office Staff, Delivery Boy

 

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। (Placement camp organized on 9th January)

 

जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से मनी टाक्स बिजनेस, स्मार्डाे टेक्नोलॉजिस एवं भारती एयरटेल लिमिटेड, रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीव, ऑफिस स्टॉफ, पेपर कलेक्शन मैनेजर एवं डिलीवरी ब्वॉय आदि के 82 पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 7 हजार से 30 हजार रुपए प्रतिमाह दर पर की जाएगी। (Placement camp organized on 9th January)

 

उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने साथ शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र तथा बॉयोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है। (Placement camp organized on 9th January)