CG- बैंक कर्मचारी और कियोस्क संचालक गिरफ्तार: चेक से निकाला 640000 रुपये... दूसरे मामले में लिंक फेल की जानकारी देकर निकाल लेता था रकम... मामला जान रह जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh Crime, two accused of fraud caught, Bank employee and kiosk director arrested, 640000 rupees withdrawn from check डेस्क। धोखाधड़ी के दो आरोपी बैंक कर्मचारी और कियोस्क संचालक को गिरफ्तार किया गया है। चेक से निकाला 640000 रूपये। दूसरे मामले में लिंक फेल की जानकारी देकर निकाल लेता था रकम। प्रार्थियो को जानकारी होने पर दर्ज कराया गौरेला थाने में एफआईआर। थाना गौरेला का मामला है। 

CG- बैंक कर्मचारी और कियोस्क संचालक गिरफ्तार: चेक से निकाला 640000 रुपये... दूसरे मामले में लिंक फेल की जानकारी देकर निकाल लेता था रकम... मामला जान रह जाएंगे हैरान....
CG- बैंक कर्मचारी और कियोस्क संचालक गिरफ्तार: चेक से निकाला 640000 रुपये... दूसरे मामले में लिंक फेल की जानकारी देकर निकाल लेता था रकम... मामला जान रह जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh Crime, two accused of fraud caught, Bank employee and kiosk director arrested, 640000 rupees withdrawn from check

 

डेस्क। धोखाधड़ी के दो आरोपी बैंक कर्मचारी और कियोस्क संचालक को गिरफ्तार किया गया है। चेक से निकाला 640000 रूपये। दूसरे मामले में लिंक फेल की जानकारी देकर निकाल लेता था रकम। प्रार्थियो को जानकारी होने पर दर्ज कराया गौरेला थाने में एफआईआर। थाना गौरेला का मामला है। 

 

थाना गौरेला में ग्राम पड़खुरी निवासी शिव महेश प्रजापति थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका बैंक अकाउंट गौरेला स्टेट बैंक पेंड्रारोड में है वह हमेशा की तरह स्टेट बैंक गौरेला पैसा निकालने जाता था और हमेशा की तरह स्टेट बैंक में सहायक के रूप में काम करने वाले अखिलेश बसंत के पास अपना चेक बुक छोड़ देता था दिनांक 8 अगस्त 2022 को पुनः जब पैसा निकालने गया तब भी चेक बुक को अखिलेश बसंत के पास छोड़ा था।

 

पुनः एक महीने बाद पैसा निकालने स्टेट बैंक गौरेला गया तो उसे पता चला कि उसके खाते से ₹640000 आहरित कर लिया गया है । तब प्रार्थी को शक हुआ कि चेक बुक केवल अखिलेश बसंत के पास छोड़ा था और किसी के पास नहीं रखा था जिसके बाद प्रार्थी अखिलेश से संपर्क किया तो अखिलेश साफ इनकार कर दिया प्रार्थी के पास कोई विकल्प नहीं बचने से थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसपर थाना गौरेला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 

दूसरे मामले में प्रार्थी कंवल सिंह पिता भगवत सिंह उईके ग्राम धनगंवा थाना गौरेला जिला-जीपीएम के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया था जिसमें ग्राम सेमरा के रहने वाले जलेश बसंत जो एसबीआई का कियोस्क संचालक हैं के द्वारा पैसा निकालने के नाम से अंगूठा निशान लगाकर सर्वर डाउन बोल दिया साथ ही इस प्रकार से कई बार अंगूठा लगाकर पैसा निकाल लेता था और हमेशा सर्वर डाउन हैं करके बहाना बना देता था।

 

फिर प्रार्थी बैंक में जाकर अपने बचत खाता का स्टेटमेंट निकाला जिसमें विभिन्न प्रकार के अलग-अलग अवधि में कुल राशि 14702/- रूपये एंव जमा करने हेतु दिये 5000/- रूपये की राशि को धोखा देकर निकाल लिया जिसपर थाना गौरेला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 

थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही यू. उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला को प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

 

थाना गौरेला के टीम के द्वारा जांच तफ्तीश की गई और शक के आधार पर शिवकुमार निवासी गोरखपुर से पूछताछ किए जिसमें शिव कुमार द्वारा बताया गया कि अखिलेश बसंत के कहने पर तथा उसी के द्वारा चेक बुक देने पर मेरे द्वारा चेक में ₹640000 की रकम लिखकर अखिलेश को दिया जिसे अखिलेश बसंत के द्वारा विड्रॉल किया गया और उसमें से ₹20000 शिव को प्राप्त हुआ और बाकी ₹620000 अखिलेश अपने पास रख लिया जिस पर शिवकुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 

 

मुख्य आरोपी अखिलेश बसंत निवासी सेमरा फरार था जिसे तकनीकी आधार पर साइबर सेल एवं गौरेला पुलिस की टीम के द्वारा पकड़ा गया पूछताछ करने पर अखिलेश द्वारा जुर्म स्वीकार किया और उधारी पटाने के लिए इस प्रकार का धोखाधड़ी करना बताया। आरोपी अखिलेश बसंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

इसी प्रकार दूसरे मामले में आरोपी जलेश बसंत पिता लखन बसंत उम्र 35 साल साकिन सेमरा थाना गौरेला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, छ०ग० से घटना में धोखाधड़ी की राशि 500/- रूपये एंव प्रयुक्त 01 नग लैपटॉप,बायोमैट्रीक एंव रजिस्टर एवं 500 रुपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया हैं और आरोपी को दिनांक 09.010.2022 के 20.30 बजे गिरफतार किया गया

 

गिरफ्तार आरोपी

 

1 अखिलेश बसंत पिता लखन बसंत उम्र 39 साल साकिन सेमरा थाना गौरेला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, छ०ग०

2 जलेश बसंत पिता लखन बसंत उम्र 35 साल साकिन सेमरा थाना गौरेला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, छ०ग०