शरद पूर्णिमा को यादगार बनाने के लिए गोंदवारा स्थित शीतला मंदिर तालाब किनारे शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया




रायपुर। यूथ इंटक ने मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव
रायपुर, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस यूथ इंटक ने शरद पूर्णिमा को यादगार बनाने के लिए गोंदवारा स्थित शीतला मंदिर तालाब किनारे शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया।
मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा , पार्षद नारद कौशल, राष्ट्रीय सचिव राकेश मिश्रा, यूथ इंटक के जिला महासचिव अंकित शर्मा , पप्पू रमेश साहू , भास्कर शर्मा ने अमृत खीर वितरण का शुभारंभ किया तथा सभा को संबोधित किया। आसपास उद्योगों के श्रमिकों ने उक्त अवसर पर अपनी उपस्थिति देकर अमृत खीर प्रसाद ग्रहण किया । खीर बनाने का कार्य तालाब के किनारे में ही पदाधिकारियों ने मिलकर किया था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज पांडे, राजेंद्र उइके ,रत्नदीप खरे , चिन्मय जगदल्ले, टिंकू साहू, विकास सिन्हा, शुभम श्रीवास ,रमेश बंजारे, कमलेश चौधरी ,अमित सिंह ठाकुर, अमन वैश्य ,सचिन कुमार ,आकाश सिंह
सहित पदाधिकारी व क्षेत्रीय श्रमिक नेताओं की उपस्थिति रही ।