CG- प्रिंसिपल पर FIR, सस्पेंड भी: स्कूल की छात्रा से अश्लील बातचीत.... परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसों की मांग.... अश्लील वार्तालाप करने वाले प्राचार्य पर एफआईआर.... बदनीयत रखने वाले प्राचार्य निलंबित......

principal suspended obscene conversation school girl demand money FIR registered

CG- प्रिंसिपल पर FIR, सस्पेंड भी: स्कूल की छात्रा से अश्लील बातचीत.... परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसों की मांग.... अश्लील वार्तालाप करने वाले प्राचार्य पर एफआईआर.... बदनीयत रखने वाले प्राचार्य निलंबित......
CG- प्रिंसिपल पर FIR, सस्पेंड भी: स्कूल की छात्रा से अश्लील बातचीत.... परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसों की मांग.... अश्लील वार्तालाप करने वाले प्राचार्य पर एफआईआर.... बदनीयत रखने वाले प्राचार्य निलंबित......

Chhattisgarh, Principal Suspended, FIR Registered, Obscene Conversation With School Girl, Demand For Money

 

अम्बिकपुर (Ambikpur) 22 अप्रैल 2022। बदनीयत रखने वाला प्राचार्य निलंबित (principal suspended) किया गया है। अपने ही स्कूल के छात्रा से अश्लील बातचीत (obscene conversation with school girl) करने व परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की मांग (demand for money) करने वाले प्राचार्य (principal) को संभाग आयुक्त (Divisional Commissioner) जी आर चुरेन्द्र के द्वारा निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रमेढ़ा के प्राचार्य अरुण पांडेय के विरुद्ध चौकी चेन्द्रा में एफआईआर दर्ज (FIR registered) किया गया है। (principal suspended, obscene conversation with school girl, demand for money, FIR registered)

 

दर्ज एफआईआर (FIR registered) के अनुसार प्राचार्य पांडेय के द्वारा कक्षा 12 वी की एक छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाने तथा परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की मांग व छात्रा से अश्लील बातचीत करते हुए परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन दिया गया। प्राचार्य की बदनीयत को जानकर छात्रा ने परीक्षा नहीं दी। (principal suspended, obscene conversation with school girl, demand for money, FIR registered)

 

कमिश्नर ने प्राचार्य पांडेय के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में प्राचार्य पाण्डेय का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। (principal suspended, obscene conversation with school girl, demand for money, FIR registered)