CG ब्रेकिंग : इन 6 नए नगर पंचायतों के गठन की राज्य शासन ने जारी की अधिसूचना, देखें किस जिला पंचायत में आएगी कौन सी तहसील आएगी......

छत्तीसगढ़ में बीते 6 वर्षों में 6 नए जिलों का गठन किया गया है, लेकिन इन जिलों में अलग जिला पंचायत नहीं बनाया गया था। ऐेसे में जिला पंचातयों का पूरा काम पुराने मूल जिला से चल रहा था। अब सरकार ने राज्‍य में 6 नए जिलों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।

CG ब्रेकिंग : इन 6 नए नगर पंचायतों के गठन की राज्य शासन ने जारी की अधिसूचना, देखें किस जिला पंचायत में आएगी कौन सी तहसील आएगी......
CG ब्रेकिंग : इन 6 नए नगर पंचायतों के गठन की राज्य शासन ने जारी की अधिसूचना, देखें किस जिला पंचायत में आएगी कौन सी तहसील आएगी......

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 6 वर्षों में 6 नए जिलों का गठन किया गया है, लेकिन इन जिलों में अलग जिला पंचायत नहीं बनाया गया था। ऐेसे में जिला पंचातयों का पूरा काम पुराने मूल जिला से चल रहा था। अब सरकार ने राज्‍य में 6 नए जिलों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।

अफसरों ने बताया कि जिला पंचायतों के गठन की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। दावा- आपत्ति सहित अन्‍य प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब फाइनल अधिसूचना जारी की गई है। इसमें नए और पुराने जिलों के बीच तहसीलों का भी बंटवारा कर दिया गया। यानी किस जिला पंचायत में कौन सी तहसील आएगी यह भी तय कर दिया गया है।